सपा ने पोस्टर में लिखा PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत,अली भी है, बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।
By-Election: उत्तर प्रदेश उपचुनावों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटोगे तो कटोगे’ ने नारे के बाद से प्रदेश में नया पोस्टर वार का दौर शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से हर रोज कोई न कोई नया नारा गढ़कर पोस्टर जारी किया जा रहा है। ऐसा ही एक पोस्टर आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर दिखाई दिया जिस पर अली और बजरंगबली का जिक्र किया गया है।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक बाजपेयी की ओर से जारी पोस्ट पर लिखा है, “PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत, अली भी है, बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।”

समाजवादी पार्टी ने जारी किया नया पोस्टर
बजरंगबली का आशीर्वाद उनको मिलने वाला नहीं- राकेश त्रिपाठी
समाजवादी पार्टी के अली और बजरंगबली वाले पोस्टर पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा कि जो हमेशा केवल अली-अली की ही रट लगाया करते थे आज उपचुनाव में उनका बजरंगबली भी दिखाई देने लगे हैं। हिंदुओं के भीतर जाति विभाजन करने वाले लोग अब हिंदुओं की एकजुटता से कहीं ना कहीं घबरा गए हैं। बटोगे तो कटोगे नारे से इतना घबरा गए हैं, कि रोज नए नारे लेकर सामने आ रहे हैं लेकिन फिर भी किसी नारे से जनता जुड़ नहीं रही है। यही कारण है कि बजरंगबली को भी अली के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बजरंगबली का आशीर्वाद उनको मिलने वाला नहीं है।
यूपी में पोस्टर वार का नया दौर
बता दें कि सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर सपा दफ्तर के बाहर पोस्टल लगाए गए थे। जिसमें लिखा था-‘सत्ताईस का सत्ताधीश’। इस पर पलटवार करते हुए। निषाद पार्टी ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को ’27 का खेवनहार’ बताते हुए राजधानी में कई पोस्टर लगवाए थे। इसके बाद एक बार फिर सपा ने कटेंगे तो बाटेंगे के स्लोगन पर पोस्टर लगाया है तो निषाद पार्टी की ओर से ‘सत्ताइस का नारा, निषाद है सहारा’ का पोस्टर लगाया है।
Leave a Reply