PAK की हर चाल होगी फेल, चीन को भी मिलेगा करारा जवाब, रूस की मदद से भारत ने की दुश्मनों को टेंशन देने की तैयारी

चीन और पाकिस्‍तान को टेंशन देने के लिए भारतीय नौसेना ने तैयारी पूरी कर ली है. इस महीने भारत को मिसाइल गाइडेड युद्धपोतो मिलने जा रहा है, जिसके बाद भारतीय नौसेना की ताकत काफी ज्‍यादा बढ़ जाएगी.

 

नई दिल्ली. चीन और पाकिस्‍तान से सटे बॉर्डर पर भारत के लिए हर वक्‍त खतरा बना रहता है. यह दोनों ही देश अपने नापाक इरादे एलएसी और एलओसी पर अमल में लाने की कोशिशों में लगे रहते हैं. जिसके चलते भारतीय सेना हमेशा अतिरिक्‍त सावधानी के साथ इन सीमाओं पर पड़ोसियों के साथ डील करती हैं. दोनों पड़ोसियों की हर चाल को फेल करने के लिए भारत की तैयारी पक्‍की है. भारत को इस महीने के अंत तक रूस में बने अपने दो गाइडेट मिसाइल युद्धपोतों में से पहला मिलने वाला है. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण लंबे समय से हो रही देरी के बाद अब भारत को इसकी डिलीवरी होगी.चीन और पाकिस्‍तान के बढ़ेगी टेंशन. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

चीन और पाकिस्‍तान के बढ़ेगी टेंशन. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 4 हजार टन वाला यह युद्धपोत इस वक्‍त रूस के कलिनिनग्राद के यंतर शिपयार्ड में खड़ा है. फिलहाल 200 से ज्‍यादा भारतीय नौसिक और अधिकारी इसका जायजा ले रहे हैं. महीने के अंत तक इसे भारत को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस युद्धपोत को आईएनएस तुशील के रूप में भारतीय नौसेना में कमीशन किया जाएगा. दिसंबर की शुरुआत में यह युद्धपोत भारत पहुंचने वाला है. दावा किया जा रहा है कि दूसरा युद्धपोत अगले साल की शुरुआत में भारतीय नौसेना को सौंप दिया जाएगा.

चीन-पाक की बढ़ी टेंशन

जैसे ही ये युद्धपोत भारतीय नौसेना में शामिल होंगे, पड़ोसी देश चीन और पाकिस्‍तान की नाक में दम होना तय है. दोनों युद्धपोत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सहित अन्‍य आधुनिक हथियारों से लेस होंगे. पहले से तय समझौते के तहत भारत ने अक्टूबर 2018 में चार ग्रिगोरोविच-श्रेणी के फ्रिगेट की खरीद का सौदा रूस से किया था. इसके तहत कुल चार युद्धपोत रूस से खरीदे जाने हैं. पहले दो युद्धपोत लगभग 8,000 करोड़ रुपये में भारत आयात करेगा. बाकी दो युद्धपोत रूस भारत को टेक्‍नोलॉजी ट्रांसफर के साथ 13,000 करोड़ रुपये की कुल लागत के साथ देगा. तीसरा औरा चौथा युद्धपोत भारत में ही गोवा शिपयार्ड में बनाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *