Exclusive Interview: MVA ने मेरी योजना चुराई… महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले बरसे शिंदे, उद्धव को बताया कांग्रेसी

MVA ने मेरी योजना चुराई… महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले बरसे शिंदे, उद्धव को बताया कांग्रेसीएकनाथ शिंदे महायुति सरकार के सीएम हैं. महाराष्‍ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले सीएम शिंदे ने न्‍यूज18 इंडिया से बातचीत की. उन्‍होंने महाविकास अघाड़ी सरकार पर उनकी योजना को चोरी करने के आरोप लगाए

एकनाथ शिंदे महाराष्‍ट्र के सीएम हैं. (File Photo)

महाराष्ट्र चुनाव 2024 से ठीक पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने न्‍यूज18 इंडिया की टीम के साथ मुंबई से औरंगाबाद जाते समय चार्टर प्लेन में बातचीत की. इंटरव्‍यू के दौरान शिंदे ने कहा कि हमने पहले ही लड़की बहन योजना शुरू की थी, पैसे भी दिए और आगे भी देंगे. हमारी ही योजना महा विकास आघाड़ी (MVA) ने चुरा ली और कहा कि वो महिलाओं को तीन हजार रुपए देंगे. यह सब चुराने का काम करते है, हम जनता के लिए काम करते है. जनता को अब सब कुछ पता चल चुका है. जनता अब सब समझ चुकी है.

सीएम की लड़ाई पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी लड़ाई महा विकास आघाड़ी से है. वो एक दूसरे की टांग खींच रहे है. सीएम चेहरे को लेकर 23 नवंबरके बाद हम तीनों पार्टी के नेता एक साथ यह तह करेंगे कि कौन मुख्‍यमंत्री होगा.आदित्य ठाकरे कुछ भी बोलते है. पीएम मोदी और अमित शाह भाई लोकसभा में भी आए. अभी भी आ रहे है. कोई दंगा हुआ क्या, कुछ हुआ क्या? बस उन लोगों को कुछ बोलना है. आरोप लगाना है तो लगा दिया. एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम सिर्फ डेवलेपमेंट पर बात करते है, हमने जो ढाई साल में काम किया है, वो सबके सामने है. कोस्टल रोड, MHTL, नवी मुंबई एयर पोर्ट.. महा विकास आघाड़ी में ढाई साल में क्या किया है, वो बाते थे. एक काम बाते दे. उनका काम सिर्फ बड़े प्रोजेक्ट को रोकना था. महा विकास आघाड़ी सिर्फ और सिर्फ शरद पवार चला रहे है. वो ही पूरी महा विकास आघाड़ी को लीड कर रहे है.

उद्धव ठाकरे कांग्रेसी…

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, ‘उद्धव गुट और आदित्य बोलते है कि हमने चुनाव चिन्ह चुरा लिया. पार्टी चुरा ली. यह सब बच्चे की तरह बाते ना करे कि यह चुरा लिया, वो चुरा लिया. उनके फेवर में फैसला आए तो सब अच्छा ना आए तो सब बेकार. सिर्फ आरोप लगाते है, दिन रात मुझे गाली देते है. हिंदुत्व की विचार धारा को हम आगे बढ़ा रहे है. जो बाला साहेब ठाकरे ने सिखाया है. उनके पास कांग्रेस की विचार धारा है, कांग्रेस का वोट बैंक है, जो एक एक्सिडेंटल वोट बैंक है

अजित पवार पर क्‍या बोले?

अजित पवार के मायुति से जुड़ने पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसी ने अजित पवार को डराया और धमका नहीं है. वो अपने आप आए है. मोदी जी का काम देख कर आए है. उनको वहां काम करने का मौका ही नहीं मिला. महा विकास आघाड़ी के नेता तो सीएम के लिए दिल्ली से गली तक जा रहे है. महा विकास आघाड़ी में कोई भी एक नेता नहीं है जो काम करे. सब एक दूसरे के साथ टंगड़ी में टंगड़ी डाल कर लड़ रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *