Swara Bhaskars Husband Fahad Ahmad vs Sana Malik Battle for Anushakti Nagar Seat महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है। अणुशक्ति नगर सीट पर स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद (एनसीपी-शरद पवार) और नवाब मलिक की बेटी सना मलिक (एनसीपी-अजित पवार) के बीच टक्कर है। नवाब मलिक के गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर बेटी सना मलिक जीत गईं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। Swara Bhaskars Husband Fahad Ahmad vs Sana Malik Battle: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई और फिर ईवीएम खुलीं। महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी (शरद पवार) के टिकट पर चुनावी जंग में उतरे थे, जोकि अपनी एनसीपी (अजित पवार) की प्रत्याशी और नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से हार गए।
पति फहाद अहमद के हारते ही अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना दिया। स्वरा भास्कर ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए लिखा, ”पूरा दिन वोटिंग के बावजूद EVM मशीन 99 फीसदी चार्ज कैसे हो सकती है? चुनाव आयोग जवाब दे। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99 फीसदी चार्ज मशीनें खुलीं, उसके बाद भाजपा के सहयोगी दल एनसीपी को वोट मिलने लगे, आखिर यह कैसे?”
महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। आज नतीजों का एलान किया जाएगा। मतगणना शुरू हो गई है। राज्य की हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल अणुशक्ति नगर सीट पर देश भर के लोगों की नजर बनी हुई है। अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी (शरद पवार) के चुनाव लड़े। फहाद के सामने अजित पवार ने एनसीपी के कद्दावर नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया था।
मतगणना जारी: स्वरा के पति आगे
अणुशक्ति नगर सीट पर सभी 19 राउंट की गिनती पूरी हो चुकी है। सना मलिक जीत गईं और स्वरा भास्कर के पति 3378 वोटों से हार गए। शुरुआती रुझानों में फहाद आगे थे। फिर सना मलिक फहाद को पछाड़ते हुए आगे निकल गईं। ऐसा दो-तीन बार हुआ। आखिरी राउंड में सना मलिक 3378 वोटों से जीतीं हैं।
बता दें कि इस चुनाव में अणुशक्ति नगर सीट पर 54 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जोकि पिछली बार के विधानसभा चुनाव से कम है। 2019 के विधानसभा में यहां 55.27 प्रतिशत मतदान हुआ था।
राजनीतिक लिहाज से अहम है ये सीट
अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट को नवाब मलिक का गढ़ माना जाता है। वह कई बार यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप जेल में गए। रिहाई के बाद वह एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हो गए। शुरुआत में अजित पवार नवाब मलिक को टिकट दे रहे थे, लेकिन एनसीपी-अजित की सहयोगी पार्टी भाजपा के विरोध के बाद उन्होंने नवाब मलिक की बेटी को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा।
सपा छोड़ एनसीपी-शरद पवार में शामिल हुए फहाद
स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद पहले समाजवादी पार्टी में थे। आईएनडीआईए में सपा को ज्यादा सीटे नहीं मिलीं तो फहाद एनसीपी-शरद पवार के टिकट पर अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट चुनावी मैदान में उतरे। इसके बाद यह सीट सुर्खियों में आ गई। यह सीट चुनाव प्रचार के दौरान बयानबाजी के लिए भी चर्चा में रही।
जहां स्वरा के पति फहाद ने सना मलिक पर परिवारवाद का आरोप लगाया। कहा कि सना नवाब मलिक की बेटी हैं, बस यही उनकी उपलब्धि है और इसीलिए उन्हें टिकट मिल गया। वहीं सना मलिक ने पलटवार करते हुए कहा था कि किसी नेता की बेटी होना बेहतर है किसी एक्ट्रेस का पति होने से।
Leave a Reply