26 नवंबर को आएगी Huawei Mate 70 सीरीज, चीन में प्री-रिजर्वेशन हुआ शुरू

चीनी ब्रांड Huawei अपनी Mate 70 सीरीज के चार नए स्मार्टफोंस इस महीने मार्केट में उतारने जा रही है। इसमें Mate 70, Mate 70 Pro, Mate 70 Pro+ और Mate 70 अल्टीमेट डिजाइन (RS एक्स्ट्राऑर्डिनरी मास्टर) को शामिल किया गया है। इन फोंस के लिए प्री-रिजर्वेशन की शुरुआत सोमवार यानी 18 नवंबर से हो चुकी है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इन मोबाइल्स के सभी स्पेक्स और कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कुछ प्रमुख डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

 

Mate 70 सीरीज प्री-रिजर्वेशन

Mate 70 सीरीज के Mate 70, Mate 70 Pro, Mate 70 Pro+ के लिए चीन में प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गया है।

16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज वाले स्टोरेज वैरियंट भी तीनों मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग में उपलब्ध हैं।

इच्छुक ग्राहक इसे Huawei ऑनलाइन स्टोर, अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट, एक्सपीरियंस स्टोर और रिटेलर्स के माध्यम से प्री-बुक कर सकेंगे।

मेट 70 सीरीज के स्मार्टफोन की पहली सेल 26 नवंबर 2024 की दोपहर को लाइव होगी।

Huawei Mate 70 के फीचर्स

कैमरा: Mate 70 में 50MP मेन + 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो + 40MP अल्ट्रावाइड + 16MP इन्फ्रारेड क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, 13MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।

स्टोरेज: डिवाइस को तीन स्टोरेज ऑप्शन 12GB/256GB, 12GB/512GB, और 12GB/1TB में उतारा जाएगा।

कलर: Mate 70 को चार कलर ऑप्शन ओब्सीडियन ब्लैक, स्नो वाइट, स्प्रूस ग्रीन और लैवेंडर पर्पल में पेश किया जाएगा।

चार्जिंग: Huawei Mate 70 स्मार्टफोन 66W वायर्ड फास्ट चार्ज फीचर को सपोर्ट करेगा।

Mate 70 Pro के फीचर्स

कलर: जानकारी के अनुसार Mate 70 Pro चार कलर में पेश किया जाएगा। जबकि Mate 70 Pro+ को भी चार अलग-अलग कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

स्टोरेज और कलर: Mate 70 Pro 12GB/256GB, 12GB/512GB, और 12GB/1TB स्टोरेज ऑप्शन में पेश होगा। वहीं, यह डिवाइस ओब्सीडियन ब्लैक, स्नो वाइट, स्प्रूस ग्रीन और लैवेंडर पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा।

कैमरा: Mate 70 Pro में 50MP मेन + 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो + 40MP अल्ट्रावाइड और 16MP इन्फ्रारेड क्वाड रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी लेने के लिए डिवाइस में 13MP का कैमरा होगा।

चार्जिंग और अन्य: फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में फ्रंट ToF फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा।

Huawei Mate 70 Pro+ के फीचर्स

कैमरा: डिवाइस के पीछे की तरफ 50MP मेन + 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो + 40MP अल्ट्रावाइड और 16MP इंफ्रारेड क्वाड कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

स्टोरेज: स्टोरेज वैरियंट के मामले में यह 16GB/512GB और 16GB/1TB ऑप्शन में उतारा जाएगा।

कलर: इस डिवाइस के लिए आपको गोल्डन सिल्क सिल्वर, फेई तियान किंग, रेनी वाइट और मो यूं ब्लैक कलर्स मिलेंगे।

चार्जिंग और अन्य: Huawei Mate 70 Pro+ डिवाइस 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और फ्रंट ToF फेस अनलॉक और साइड फिंगरप्रिंट रीडर जैसे सुरक्षा फेअतिरेस से लैस होगा।

Huawei Mate 70 अल्टीमेट डिजाइन (RS Extraordinary Master)

कैमरा: Huawei Mate 70 अल्टीमेट डिजाइन (RS एक्स्ट्राऑर्डिनरी मास्टर) 50MP मेन + 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो + 40MP अल्ट्रावाइड और 16MP इन्फ्रारेड क्वाड रियर कैमरा के साथ आएगा। इस फोन में भी सेल्फी लेने के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा होगा।

अन्य और चार्जिंग: यह फोन फ्रंट ToF फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करेगा। इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

कलर: कंपनी इसे रुई रेड और ज़ुआन ब्लैक जैसे कलर्स में उपलब्ध करेगी।

 

नमस्कार! मैं Kabir KhaN, न्यूज ताजा टाॅप से हूँ। पिछले एक साल से कंटेंट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ, और ऑटोमोबाइल, और टेक्नोलॉजी जैसे विषयों में मेरी गहरी समझ है। मेरा लेखन न सिर्फ जानकारीपूर्ण होता है बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास रहता है ताकि पाठकों को पढ़ने में आनंद आए। आइए, ज्ञान के इस सफर में हम साथ मिलकर आगे बढ़ें

 

Newstazatop.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *