हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के समर्थन में सभा में कहा कि झारखंड सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुसलमानों को शुक्रवार को छुट्टी दे रहे हैं तो हिंदुओं को भी हनुमान चालीसा के लिए छुट्टी देनी होगी। उन्होंने झारखंड में घुसपैठियों माफिया और दलालों की सरकार चलने का आरोप लगाया।
जागरण संवाददाता, धनबाद। झारखंड में हेमंत सरकार मुसलमानों को स्कूलों में नमाज के लिए शुक्रवार को छुट्टी दे रही है, तो मंगलवार को हिंदुओं को भी हनुमान चालीसा के लिए छुट्टी देनी होगी। विधानसभा परिसर में नमाज के लिए कमरा देने की बात करते हैं तो हमलोगों को भी हनुमान चालीसा पढ़ने दिया जाए।
झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस व राजद की सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है। यह बातें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने धनबाद के कोयला नगर स्थित नेहरू कांप्लेक्स मैदान में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के समर्थन में हुई सभा में कहीं।
राम मंदिर का निर्माण कर रामराज लाने का प्रयास
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर रामराज लाने का प्रयास किया गया है। झारखंड सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम और जामताड़ा प्रत्याशी इरफान अंसारी को निशाने पर लिया।
उन्होंने कहा कि ये लोगों को बांटने की राजनीति कर रहे, इनकी गंगा में सर्विसिंग करना जरूरी है। बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण आदिवासी समाज नुकसान हो रहा है। झामुमो ने चुनाव में वादा किया था कि पांच लाख को नौक
घुसपैठियों, माफिया व दलालों की सरकार चल रही- हिमंत
हिमंत ने आगे कहा कि झारखंड में हिंदुओं और आदिवासियों की सरकार बनाएं। अभी तो यहां घुसपैठियों, माफिया व दलालों की सरकार चल रही है।
इस सरकार में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं। वे असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हमारी सरकार बनी तो गोगो दीदी योजना को कैबिनेट की पहली बैठक में पारित किया जाएगा।
यह भी कहा कि कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन मंईयां योजना और अबुआ आवास के नाम पर जनता के साथ झूठ की राजनीति कर रहे हैं। यहां बेरोजगारी चरम पर है, युवा भटक रहे हैं, सरकार घोटाला कर रही है।
भाजपा ने की बोरियो से झामुमो प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग
उधर,भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर बोरियो विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन के खिलाफ कार्रवाई करने व उनका नामांकन रद्द करने की मांग की।
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि बोरियो विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। मतदान से पूर्व पूरे बोरियो विधानसभा क्षेत्र में पोस्टर व पंफलेट बांटा जा रहा है। दीवारों पर भी पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं। संबंधित पोस्टर व पंफलेट पर लोबिन हेंब्रम का चित्र है और नाम लिखा है धनंजय सोरेन का।
चुनाव चिह्न तीर-धनुष है। इसका अर्थ यह है कि लोबिन हेंब्रम चित्र में हाथ जोड़कर जनता से अपील कर रहे हैं कि धनंजय सोरेन को वोट दें। इस प्रकार का कार्य किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। यह बहुत ही गंभीर विषय है। दूसरे का चित्र लगाकर वोट मांगना गंभीर अपराध है। भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध है।
आरपी एक्ट में इस प्रकार के मामले प्रतिबंधित हैं। प्रतिनिधिमंडल की ओर से साक्ष्य के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। भाजपा के प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने भी बोरियो में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे।
Leave a Reply