Jhansi Medical College Fire:हादसे की जांच हो, दोषियों पर कार्यवाही हो’, झांसी अग्निकांड पर मल्लिकार्जुन खरगे की मांग

झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं ने घटना पर दुख जताया.

झांसी के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां NICU वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना पर दुख जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, उत्तर प्रदेश के झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मौत का समाचार बेहद पीड़ादायक है. इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. उन्होंने आगे कहा,  हम सरकार से मांग करते है कि इस हादसे के कारणों की जांच हो और जो भी ऐसी लापरवाही का दोषी हो, उसपर सख्त कानूनी कार्यवाही हो.

क्या बोलीं प्रियंका गांधी?

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दहला देने वाली खबर आई है, जहां नवजात शिशुओं के सघन चिकित्सा कक्ष में आग लग जाने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई है. शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं. हमलोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ खड़े हैं.

37 बच्चों को किया गया रेस्क्यू

झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात साढ़े दस से 10 बजकर 45 मिनट के बीच एनआईसीयू में आग लगी. चश्मदीद के मुताबिक, रात में अचानक धुआं उठा. जब तक कोई कुछ समझ पाता, पूरे वार्ड में आग फैल गई. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से ये आग लगी. आग लगने के वक्त वार्ड में 47 बच्चे एडमिट थे. इनमें से 10 की मौत हो गई. जबकि 37 को रेस्क्यू कर लिया गया. रेस्क्यू किए गए बच्चों को अलग अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है.

अखिलेश ने साधा यूपी सरकार पर निशाना

इस हादसे पर सपा मुखिया अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, बसपा ने दोषियों के खिलाफ सजा की मांग उठाई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है. सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि.

उन्होंने कहा, आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है. ये सीधे-सीधे चिकित्सा प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वालिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का. इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हो. उन्होंने आगे कहा, मुख्यमंत्री जी चुनावी प्रचार छोड़कर, ‘सब ठीक होने के झूठे दावे’ छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए. जिन्होंने अपने बच्चे गंवाएं हैं, वो परिवार वाले ही इसका दुख-दर्द समझ सकते हैं. ये सरकारी ही नहीं, नैतिक जिम्मेदारी भी है. आशा है चुनावी राजनीति करनेवाले पारिवारिक विपदा की इस घड़ी में इसकी सच्ची जांच करवाएंगे और अपने तथाकथित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्रालय में ऊपर-से-नीचे तक आमूलचूल परिवर्तन करेंगे.

पीएम मोदी- राष्ट्रपति मुर्मू ने भी जताया दुख

झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने इस घटना को हृदयविदारक बताया. पीएम मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुरमुरऔर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर दुख जताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *