लाडली बहना वाली कोई भी महिला कांग्रेस रैली में दिखे तो बताएं, हम उसे पैसा नहीं देंगे”, BJP सांसद के विवादित बोल पर चुनाव आयोग ने किया मामला दर्ज

लाडली बहना’ योजना से जुड़ी हितग्राही महिलाओं को लेकर सांसद धनंजय महाडिक ने एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद अब वे अपने बयान को लेकर मुसीबत में फंस गए हैं। उनके विवादित बोल पर निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है

धनंजय महाडिक

महाराष्ट्र भाजपा सांसद धनंजय महाडिक महिलाओं पर दिए बयान के बाद अब मुश्किल में फंस गए हैं। बीते शनिवार को उन्होंने एक सभा में कहा कि ‘लाडली बहन’ योजना से 1500 रु. लेने वाली महिलाएं कांग्रेस की रैली में दिख जाएं तो उनकी फोटो खींचें और हमें भेंजें, ताकि ऐसी महिलाओं का हम बंदोबस्त कर सकें, साथ ही उन्हें दी जाने वाली 1500 रुपए की दी जाने वाली रकम तत्काल बंद कर सकें। हमारी सरकार से सहायता लेना और उनके गीत गाना, ऐसा नहीं चलेगा बहना।

चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

सांसद महादिक के इस विवादित बयान से कोल्हापुर जिले के साथ पूरे महाराष्ट्र में बवाल मच गया है। चुनाव आयोग ने धनंजय महाडिक पर इस बयान को लेकर कड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्शन 179 के तहत उनपर नोटिस जारी किया है। निर्वाचन आयोग ने महाडिक को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। कांग्रेस नेता भी उनके इस बयान का कड़ा विरोध जताते हुए उन पर टूट पड़ें। वहीं कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता भी उन पर कोल्हापुर शहर में स्थित राजाराम पूरी पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की मांग करती नजर आ रही हैं।

BJP सांसद ने मांगी माफी

महाडिक की विवादित टिप्पणी पर एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने महिला आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की कड़ी आलोचना के बाद, महाडिक ने अपनी टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगी। जिसमें उन्होंने कहा कि यह विपक्षी एमवीए की प्रतिक्रिया थी, जो “वोट जिहाद” में लिप्त थी। भाजपा सांसद ने कहा कि उनकी पत्नी और उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आत्मनिर्भरता के लिए बहुत काम किया है।

आगे उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, “मेरे बयान का उद्देश्य कभी किसी मां या बहन का अपमान करना नहीं था। बल्कि, चुनाव के दौरान प्रचार करते समय मैंने दृढ़ता से कहा था कि ‘लड़की बहन योजना’ केवल महायुति सरकार के कारण सफल हुई है। यह उन महिलाओं के लिए एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी, जो विपक्ष के झूठे प्रचार का शिकार हुई थीं, खासकर वोट जिहाद में शामिल लोगों के लिए।” भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर उनके बयान की गलत व्याख्या करके लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। माझी लड़की बहन इस चुनावी साल में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति की प्रमुख पहलों में से एक रही है। 20 नवंबर को होने वाले राज्य चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में सत्तारूढ़ गठबंधन ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आती है तो सहायता राशि को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *