इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, लो बजट से लेकर मिडरेंज में करेंगे शक्ति प्रदर्शन

ठंड ने दस्तक दे दी है और मौसम सर्द होने लगा है। लेकिन इंडियन मोबाइल मार्केट के लिए यह सप्ताह गर्माहट भरा होने वाला है। इस हफ्ते भारत में दो ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं जो लो बजट सेग्मेंट से लेकर मिडरेंज में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इन Upcoming Mobile Phone की लिस्ट में Vivo Y300 और Redmi A4 5G फोन का नाम शुमार है जो आपके भी काम आ सकते हैं।

 

अपकमिंग मोबाइल फोन

Redmi A4 5G

लॉन्च डेट – 20 नवंबर

प्राइस – 9,999 (अनुमानित)

 

रेडमी ए4 5जी 20 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा जो Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर पर रन करने वाला दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बन सकता है। बता दें कि इस मोबाइल के लिए Xiaomi और Qualcomm के बीच साझेदारी हुई है जिसके तहत Redmi A4 5G को खास तौर पर इंडियन मोबाइल यूजर्स के हिसाब से कस्टमाइज़ किया गया है। इसमें भारतीय भाषाओं को सपोर्ट मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Redmi A4 5G 4GB RAM और 128GB Storage पर लॉन्च हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा और 8MP सेल्फी सेंसर मिलेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,160mAh बैटरी दी जाएगी। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में फास्ट चार्जिंग ​तकनीक भी मिलेगी। यह मोबाइल 6.68 इंच की बड़ी डिस्प्ले सपोर्ट करेगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

 

Vivo Y300

लॉन्च डेट – 21 नवंबर

प्राइस – 21,499 (अनुमानित)

 

वीवो वाई300 21 नंवबर को इंडिया में लॉन्च होगा। इस मोबाइल की शुरुआती कीमत 12 हजार से 22 हजार रुपये के बी होने की उम्मीद है। 91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार यह फोन 8GB RAM पर लॉन्च होगा तथा Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर रन करेगा। मार्केट में यह 128GB और 256GB Storage पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Y300 32MP Selfie कैमरा और 50MP IMX882 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh Battery दी जाएगी जिसे चार्ज करने के लिए 80W FlashCharge तकनीक मौजूद रहेगी। यह फोन IP64 सर्टिफाइड होगा जो इसे धूल तथा पानी की फुहारों से सुरक्षित रहेगा। इस मोबाइल में 6.7-इंच की AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

 

TECNO POP 9

लॉन्च डेट – 22 नवंबर

प्राइस – 7,499 (अनुमानित)

 

टेक्नो पॉप 9 MediaTek Helio G50 प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाला इंडिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो 22 नवंबर को भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। इस लो बजट मोबाइल फोन की कीमत 8 हजार से कम रहने की उम्मीद है। कंपनी ने बता दिया है यह फोन Glittery White, Lime Green और Startrail Black कलर में बिकेगा।

TECNO POP 9 में 6जीबी रैम की ताकत मिलेगी जिसके साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए इस में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलेगा तथा पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी। इस फोन में 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी।

 

नमस्कार! मैं Kabir KhaN, न्यूज ताजा टाॅप से हूँ। पिछले एक साल से कंटेंट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ, और ऑटोमोबाइल, और टेक्नोलॉजी जैसे विषयों में मेरी गहरी समझ है। मेरा लेखन न सिर्फ जानकारीपूर्ण होता है बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास रहता है ताकि पाठकों को पढ़ने में आनंद आए। आइए, ज्ञान के इस सफर में हम साथ मिलकर आगे बढ़ें

 

Newstazatop.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *