Top 5 tourist places in india:जहरीले प्रदूषण से बचेगा आपका परिवार, साफ हवा वाली इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं आप

 देश भर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच खासतौर पर दिल्ली में हलाकान कर देने वाले पोलुयूशन के बीच अगर आप खुली हवा में सांस लेना चाहते हैं तो बस बैग पैक कीजिये और पहुंच जाइए इंडिया के इन शहरों पर.

आपको अगर चैन की सांस लेना है तो देश में कुछ ऐसे शहर हैं जहां आप आराम से जा कर घूम सकते हैं. इन शहरों में पेड़, पौधे, जंगल,खुली हवा और हसीन वादियां हैं, इसलिए यहां की हवा में जहर नहीं बहता.

 कोल्लम: केरल का कोल्लम शहर भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है. केरल तो वैसे ही लोग घूमना चाहते है. कारण सिर्फ एक ही है कि                                  इस शहर में प्रदूषण नाम की चीज बहुत कम ही देखने को मिलती है.
                                        1/5
किन्नौर,  हिमाचल प्रदेश: दिल्ली में जीना मुहाल कर रहे प्रदूषण के बीच अगर आप खुली हवा में सांस लेना चाहते हैं और परिवार के साथ कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जा सकते हैं जो निम्न श्रेणी का पर्यटक स्थल है. किन्नौर की हवा में पार्टिकुलेट पार्टिकल का लेवल औसतन, हमारे राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता वाले लक्ष्य से 10% कम है.

किन्नौर, हिमाचल प्रदेश: दिल्ली में जीना मुहाल कर रहे प्रदूषण के बीच अगर आप खुली हवा में सांस लेना चाहते हैं और परिवार के साथ कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जा सकते हैं जो निम्न श्रेणी का पर्यटक स्थल है. किन्नौर की हवा में पार्टिकुलेट पार्टिकल का लेवल औसतन, हमारे राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता वाले लक्ष्य से 10% कम है.
                                         2/5
मैंगलोर: मैंगलोर  अगर आप भी घूमने का शौक रखते है तो मैंगलोर आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए. शानदार बीच से लेकर प्राचीन मंदिर और गिरजाघर, बेहतरीन आर्किटेक्चर और देखने लायक सीपोर्ट तक सभी चीजें मैंगलोर को घूमने लायक बनाती हैं. इस शहर को कर्नाटक का एंट्री प्वॉइंट भी कहा जाता है.

मैंगलोर: मैंगलोर अगर आप भी घूमने का शौक रखते है तो मैंगलोर आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए. शानदार बीच से लेकर प्राचीन मंदिर और गिरजाघर, बेहतरीन आर्किटेक्चर और देखने लायक सीपोर्ट तक सभी चीजें मैंगलोर को घूमने लायक बनाती हैं. इस शहर को कर्नाटक का एंट्री प्वॉइंट भी कहा जाता है.
                                          3/5
गंगटोक:  भारत का नार्थ ईस्ट इलाका वैसे ही अपने आप में बहुत खूबसूरत है लेकिन सिक्किम भारत की शानदार जगहों में से एक है. ऐसे में अगर आप में पॉल्यूशन फ्री शहर में सांस लेना चाहते है तो गंगटोक शहर को आप चूज कर सकते है. यहां की हवा में एक ताजगी है. इसके साथ ही यहां की वादियां आपको अपना दीवाना बन सकती है.

गंगटोक: भारत का नार्थ ईस्ट इलाका वैसे ही अपने आप में बहुत खूबसूरत है लेकिन सिक्किम भारत की शानदार जगहों में से एक है. ऐसे में अगर आप में पॉल्यूशन फ्री शहर में सांस लेना चाहते है तो गंगटोक शहर को आप चूज कर सकते है. यहां की हवा में एक ताजगी है. इसके साथ ही यहां की वादियां आपको अपना दीवाना बन सकती है.
                                         4/5
पुडुचेरी;  कहा जाता है कि भारत अपने आप में एक दुनिया है. भारत घूमने का मतलब आपने दुनिया घूम ली है. ऐसे में तमिलनाडु के पुडुचेरी पॉल्यूशन फ्री शहर  में घूमते वक्त आपको ऐसा अहसास होगा कि आप भारत के बाहर किसी दूसरे शहर में घूम रहे हैं. इस शहर की खूबसूरती और शांति किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकती है.

पुडुचेरी; कहा जाता है कि भारत अपने आप में एक दुनिया है. भारत घूमने का मतलब आपने दुनिया घूम ली है. ऐसे में तमिलनाडु के पुडुचेरी पॉल्यूशन फ्री शहर में घूमते वक्त आपको ऐसा अहसास होगा कि आप भारत के बाहर किसी दूसरे शहर में घूम रहे हैं. इस शहर की खूबसूरती और शांति किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकती है.
                                        5/5
कोल्लम: केरल का कोल्लम शहर भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है. केरल तो वैसे ही लोग घूमना चाहते है. कारण सिर्फ एक ही है कि इस शहर में प्रदूषण नाम की चीज बहुत कम ही देखने को मिलती है.

कोल्लम: केरल का कोल्लम शहर भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है. केरल तो वैसे ही लोग घूमना चाहते है. कारण सिर्फ एक ही है कि इस शहर में प्रदूषण नाम की चीज बहुत कम ही देखने को मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *