Tag Archives: Singham Again Box Office Collection

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों ही दिवाली पर रिलीज हुई थीं. दोनों फिल्मों में से किसने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है आइए आपको बताते हैं.

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: 20 दिनों बाद बॉक्स ऑफिस पर किसका बज रहा है डंका? अजय या कार्तिक किसने मारी बाजी

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: दिवाली 2024 पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश हुआ था. ये इस साल के सबसे बड़े क्लैश में से एक हैं. सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी है. दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन से शानदार कमाई की थी. अब फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं. 20 दिन बाद कौन-सी फिल्म बाजी मार पाई है आइए आपको बताते हैं. 20 दिन बाद दोनों फिल्मों में मार्जन बहुत ही कम है.

पहले हफ्ते अजय ने मारी बाजी
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की बात करें तो इसमें पहले हफ्ते अजय देवगन ने बाजी मारी थी. सिंघम अगेन ने पहले हफ्ते में 173 करोड़ की कमाई करके भूल भुलैया 3 को पीछे छोड़ दिया था. भूल भुलैया 3 ने पहले हफ्ते में 158.25 करोड़ की कमाई की थी. जो सिंघम अगेन से 15 करोड़ कम थी.

अब कार्तिक निकले आगे
दोनों फिल्मों के अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने बाजी मार ली है. 20 दिन में भूल भुलैया 3 ने 235.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं सिंघम अगेन ने 20 दिन में 233.52 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. अब कार्तिक अजय से 2 करोड़ आगे चल रहे हैं.

भूल भुलैया 3 की बात करें तो फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं. इसके अलावा राजेश शर्मा, विजय राज, राजपाल यादव और संजय मिश्रा सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं. भूल भुलैया 3 को अनीज बाजमी ने डायरेक्ट किया है.

वहीं सिंघम अगेन की बात करें तो इसकी स्टारकास्ट लंबी-चौड़ी थी. फिल्म में अजय के साथ रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी मॉर्डन रामायण पर आधारित है.

Singham Again Box Office Collection: ₹200 करोड़ की कमाई हुई पार, धुआंधार तरीके से छप रही है पैसे

Singham Again Box Office Collection: दोस्तों जैसा कि हमको पता है अभी हाल फिलहाल में ही अजय देवगन की एक काफी शानदार फिल्म लांच हुई थी जिसका नाम सिंघम अगेन था। इस मूवी को दिवाली के शुभ अवसर पर दिवाली के ठीक 1 दिन बाद लांच किया गया था जो एक नवंबर 2024 का डेट था इस दिन इस मूवी के साथ-साथ एक और मूवी लांच किया गया था, जिसका नाम भूल भुलैया 3 था। लेकिन आज की इस आर्टिकल में हम अजय देवगन की इस फिल्म की कमाई के बारे में जानेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं।

Singham Again को लोगों की तरफ से मिले अच्छे रिव्यू

दोस्तों जब सिंघम अगेन मूवी भारत की थिएटर में लांच हुई तो लोग इस मूवी को देखने के लिए लाइन लगाकर खड़े हो गए यह मूवी अपने पहले दिन काफी अच्छा कलेक्शन किया तथा लोगों के द्वारा इस मूवी के बारे में काफी अच्छे रिव्यूज भी देखने को मिले। लोगों ने बताया कि यह मूवी काफी अच्छा है और इस मूवी में आपको अजय देवगन के काफी अच्छे एक्टिंग नजर आएंगे यह मूवी बिल्कुल भी बोर नहीं होने देगा। और आप जितना इस मूवी से एक्सपेक्ट करेंगे यह मूवी आपकी उम्मीदों पर कड़ा उतरेगा करेगा।

Singham Again Box Office Collection

तो अब अगर हम बात करते हैं सिंघम अगेन मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो जब इस मूवी ने भारत की सिनेमाघर में एंट्री लिया था तो इस मूवी ने अपने पहले ही दिन 45.5 करोड रुपए की कमाई कर ली थी। तथा देखते ही देखते यह मूवी इतना ज्यादा ट्रेंड किया कि इस मूवी ने अपने पहले ही वीक में 164 करोड़ रुपए का कमाई कर लिया था।