Tag Archives: Sim Card

TRAI की बड़ी कार्रवाई! ब्लॉक किए 1.77 करोड़ Sim Cards, इस वजह से उठाया कदम

टेलीकॉम विभाग के मुताबिक, हर दिन लगभग 1.35 करोड़ फर्जी कॉल्स रोक दी जा रही हैं. इसके अलावा, विभाग ने फर्जी कॉल करने वाले 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं.

TRAI ने ब्लॉक किए 1.77 करोड़ Sim Cards

सरकारी टेलीकॉम विभाग ने फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाया है. हाल ही में विभाग ने 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद कर दिए. इनका इस्तेमाल फर्जी कॉल करने के लिए किया जा रहा था. देश के 122 करोड़ से ज्यादा टेलीकॉम यूजर्स की सुरक्षा के लिए टेलीकॉम विभाग ने TRAI के साथ मिलकर ये कदम उठाया है. दोनों ने मिलकर फर्जी कॉल्स के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. TRAI ने पिछले महीने ही एक नई नीति बनाई है, जिससे अब ऑपरेटर खुद ही मार्केटिंग और फर्जी कॉलों को रोक सकते हैं. इससे अब वाइटलिस्टिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी.

टेलीकॉम विभाग के मुताबिक, हर दिन लगभग 1.35 करोड़ फर्जी कॉल्स रोक दी जा रही हैं. इसके अलावा, विभाग ने फर्जी कॉल करने वाले 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं. लोगों की शिकायत पर विभाग ने कार्रवाई की है और पांच दिनों के भीतर लगभग 7 करोड़ कॉल्स को रोक दिया है. विभाग ने कहा है कि ये उनके अभियान की शुरुआत है.

फर्जी कॉल्स पर लगेगी लगाम

बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है जब लीकॉम विभाग ने फर्जी कॉल करने वालों को रोका है; पहले भी उन्होंने लाखों सिम कार्ड बंद किए थे. फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए विभाग कड़े कदम उठा रहा है. वहीं, अब से, कॉलर्स को सिर्फ व्हाइटलिस्टेड टेलीमार्केटिंग कॉल ही मिलेंगी.

11 लाख अकाउंट को किया गया फ्रीज

हाल ही में संचार मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि बैंकों और पेमेंट वॉलेट की ओर से करीब 11 लाख अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी सिम कार्ड्स को ब्लॉक किए जाएंगे. दूरसंचार विभाग (डीओटी) के साथ काम करने वाले चार दूरसंचार सेवा ऑपरेटर (TSP) ने 45 लाख नकली इंटरनेशनल कॉल को दूरसंचार नेटवर्क तक पहुंचने से रोक दिया था.