Tag Archives: News world

‘हम आपकी पूरी अर्थव्यवस्था तबाह कर देंगे’, ट्रंप के करीबी ने दी ट्रूडो को खुली धमकी; नेतन्याहू पर बंटे पश्चिमी देश

Benjamin Netanyahu Arrest Warrant बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर अमेरिका बेहद नाराज है। अब वह खुलकर बाकी देशों को धमकी देने पर उतर आया है। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के करीबी ने कई पश्चिम देशों को धमकाया है।

जस्टिन ट्रूडो और डोनाल्ड ट्रंप। ( फाइल फोटो)

HighLights

  1. ट्रंप के करीबी ग्राहम ने दी प्रतिबंध लगाने की धमकी।
  2. गिरफ्तारी में मदद करने वाले देश भुगतेंगे परिणाम।
  3. जल्द प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनाएगा अमेरिका।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ जारी अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के गिरफ्तारी वारंट पर पश्चिमी देश बंटते दिख रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में बयान दिया कि अगर नेतन्याहू उनके देश आते हैं तो वह गिरफ्तारी वारंट का पालन करेंगे। मतलब यह हुआ कि कनाडा जाने पर नेतन्याहू को गिरफ्तार किया जा सकता है।

अब जस्टिन ट्रूडो को डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी सांसद लिंडसे ग्राहम ने खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कनाडा ने ऐसा किया तो वह कनाडा की पूरी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे। ग्राहम ने न केवल कनाडा बल्कि ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई पश्चिमी देशों को खुली धमकी दी है। ग्राहम ने प्रतिबंध लगाने की बात भी कही है।

ब्रिटेन को भी धमकाया

सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि अमेरिका को उन सभी देशों की अर्थव्यवस्था को तबाह कर देना चाहिए, जो अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के गिरफ्तारी वारंट का पालन करते हैं। उन्होंने जस्टिन ट्रूडो और यूके के प्रधानमंत्री केर स्टार्मर को चेतावनी दी है। कहा कि अगर ब्रिटेन ने बेंजामिन नेतन्याहू की गिरफ्तार में मदद की तो उसे गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतने होंगे। बता दें के कनाडा के अलावा ब्रिटेन ने खुलकर कहा है कि अगर इजरायल के प्रधानमंत्री ब्रिटेन में प्रवेश करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता

हैं।

पूरी अर्थव्यवस्था को कुचल देंगे

ग्राहम ने कहा कि अगर कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस ने आईसीसी की मदद करने की कोशिश की तो हम प्रतिबंध लगाएंगे। आपको दुष्ट आईसीसी बनाम अमेरिका को चुनना होगा। जल्द से जल्द एक कानून पारित कराने की दिशा में मैं टॉम कॉटन के साथ काम कर रहा हूं। इस कानून से उस देश पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है जो इजराइल के किसी भी राजनेता की गिरफ्तारी में सहायता करता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले देशों की अर्थव्यवस्था को कुचल देना चाहिए।

पुतिन के खिलाफ वारंट का किया था स्वागत

पिछले साल मार्च में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ भी आईसीसी ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। तब ग्राहम ने इस फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने कहा था कि पुतिन के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए सही दिशा में एक बड़ा कदम है। यह सुबूतों से कहीं अधिक उचित है। मुझे उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यूक्रेन पर क्रूर आक्रमण के लिए पुतिन को जवाबदेह ठहराएगा और आईसीसी का समर्थन करना जारी रखेगा।

कोई भी देश या संगठन जो नेतन्याहू की गिरफ्तारी में सहायता करेगा, उसे अमेरिकी प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा। मैं राष्ट्रपति ट्रंप, उनकी टीम और कांग्रेस में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक मजबूत प्रतिक्रिया देने को तत्पर हूं। लिंडसे ग्राहम, अमेरिकी सीनेटर।

पीएम मोदी हफ्ते में 100 घंटे काम कर सकते हैं, तो हम क्यों नहीं’; 70 घंटे काम वाले बयान पर कायम नारायणमूर्ति

इन्फोसिस के फाउडंर एनआर नारायणमूर्ति का कहना है कि देश तभी तरक्की करेगा जब लोग ज्यादा वक्त तक काम करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी का भी किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तो हफ्ते में 100 घंटे काम करते हैं। अगर वह इतनी मेहनत कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं। नारायणमूर्ति ने जोर दिया कि पीएम की तरह लोगों को भी अधिक काम करना चाहिए।

नारायणूर्ति ने भारतीय नागरिकों को जर्मनी और जापान से सीख लेने की भी सलाह दी।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज आईटी फर्म इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति सख्त वर्क कल्चर के हिमायती हैं। वह कई बार कह चुके हैं कि लोगों को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। इस बात को लेकर उनकी काफी आलोचना भी हो चुकी हैं। हालांकि, कई लोग उनकी बात का समर्थन भी करते हैं।

नारायणमूर्ति ने एक बार फिर अपने 70 घंटे वाले बयान का बचाव किया है। उनका कहना है कि कठिन मेहनत ही भारत को तरक्की की राह पर ले जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी का भी किया जिक्र

नारायणमूर्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी का भी किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तो हफ्ते में 100 घंटे काम करते हैं। अगर वह इतनी मेहनत कर सकते हैं, तो हम क्यों नहीं। नारायणमूर्ति ने जोर दिया कि पीएम की तरह लोगों को भी अधिक काम करना चाहिए और दिखाना चाहिए कि इस देश को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

जापान-जर्मनी से सीख लेने की सलाह

नारायणूर्ति ने भारतीय नागरिकों को जर्मनी और जापान से सीख लेने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध ने जर्मनी और जापान को बर्बाद करके रख दिया था। लेकिन, दोनों देशों ने कड़ी मेहनत की और फिर से अमीर बन गए। नारायण मूर्ति ने कहा कि भारत को भी उसी रास्ते पर चलना चाहिए और इसी तरह से राष्ट्र का पुनर्निर्माण मुमकिन हो पाएगा। हमें वैसे ही प्रयास करने होंगे, जैसे जर्मनी और जापान के लोगों ने प्रयास किए थे।

बिजनेस स्कूलों से चुनें IAS-IPS

नारायणूर्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि IAS-IPS अधिकारियों को बिजनेस स्कूलों से भी चुना जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए सिर्फ यूपीएससी एग्‍जाम पर नहीं न‍िर्भर रहना चाहिए। इसके बजाय मैनेजमेंट स्‍कूलों से सिविल सेवा अधिकारियों के चयन पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने इकोनॉमी की रफ्तार देने के मामले में शानदार काम किया है। वह अब इस बात पर गौर कर सकते हैं क‍ि सरकार में क्या हमें प्रशासकों के बजाय मैनेजर्स की अधिक जरूरत है।’

 

Exit mobile version