Tag Archives: News Bihar Jharkhand

महाराष्ट्र की जीत को बताया ऐतिहासिक, झारखंड में इंडी गठबंधन को दी बधाई; चुनाव नतीजों पर आया पीएम मोदी का रिएक्शन

Election Results महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए इसे सुशासन और विकास की जीत बताई है। वहीं हेमंत सोरेन और जेएमएम गठबंधन को झारखंड में विजय के लिए बधाई दी है। पीएम ने कहा कि एनडीए के जनहितैषी प्रयासों की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है।

पीएम ने कहा कि एनडीए के जनहितैषी प्रयासों की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है। (File Image)

HighLights

  1. पीएम ने महाराष्ट्र की जीत को बताया विकास और सुशासन की जीत।
  2. कहा- महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा महायुति गठबंधन।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति की प्रचंड जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि यह विकास और सुशासन की जीत है। वहीं झारखंड में जीत पर पीएम ने हेमंत सोरेन और JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन को बधाई दी है।

पीएम ने महाराष्ट्र के नतीजों पर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर हम और भी ऊंचे उठेंगे। एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाई-बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार। यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा। जय महाराष्ट्र।’

झारखंड में जेएमएम गठबंधन को दी बधाई

वहीं पीएम मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, ‘मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे। मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं।’

करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुझे एनडीए के हर कार्यकर्ता पर गर्व है, जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया। उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे पर विस्तार से बात की।’

यह जीत हर महाराष्ट्रवासी की जीत: शाह

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र की जीत पर कह है कि प्रचंड जनादेश ने झूठ के सहारे संविधान के नकली हितैषी बनने वालों की दुकान पर ताला लगाने का काम किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘जय महाराष्ट्र। इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए महाराष्ट्र की जनता का कोटि-कोटि वंदन। छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबासाहेब आंबेडकर जी, ज्योतिबा फुले जी और वीर सावरकर जी की पुण्यभूमि महाराष्ट्र ने विकास के साथ-साथ संस्कृति और राष्ट्र को सर्वोपरि रखने वाले महायुति गठबंधन को इतना प्रचंड जनादेश देकर भ्रम और झूठ के सहारे संविधान के नकली हितैषी बनने वालों की दुकान पर ताला लगाने का काम किया है। यह जीत हर एक महाराष्ट्रवासी की जीत है।’

झारखंड की जनता का व्यक्त किया आभार

वहीं अमित शाह ने झारखंड में भाजपा को सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश वासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह झारखंड भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

गृह मंत्री ने लिखा, ‘भाजपा के लिए जनजातीय समाज की आकांक्षाओं की पूर्ति और उनकी अस्मिता की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। NDA की केंद्र सरकार झारखंड वासियों की उन्नति, प्रगति और जनजातीय विरासतों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और मोदी जी के नेतृत्व में हम निरंतर इस दिशा में कार्य करते रहेंगे। भाजपा झारखंड में एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।’

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: पहले चरण का मतदान आज, 43 सीटों पर मुकाबला, दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत

  1. Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: आज झारखंड विधानसभा के पहले चरण का चुनाव हो रहा है. पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर वोटिंग होगी. इस चुनाव में चंपाई सोरेन, उनके बेटे बाबूलाल सोरेन, सरयू राय, बन्ना गुप्ता समेत कई और दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. वोटिंग 7 बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगी.

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग होगी. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच जोरदार मुकाबला हो सकता है. आज प्रदेश के 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 7 बजे से शुरू होगी. इन 15 जिलों के करीब 1.37 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे.

आज होगा 683 उम्मीदवारों को भाग्य का फैसला

 झारखंड विधान सभा के पहले चरण में 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इन उम्मीदवारों में 73 महिला उम्मीदवार और एक किन्नर प्रत्याशी भी शामिल हैं. पहले चरण में झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की किस्मत का भी फैसला होगा. इसके अलावा चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, पूर्णिमा दास, डॉ. अजय कुमार समेत कई और दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.

चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

झारखंड चुनाव के लिए आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पहले चरण में 981 बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा. हालांकि अगर वोटर कतार में लगे हुए हैं तो 4 बजे के बाद भी मतदान जारी रहेगा. वहीं, पहले चरण के चुनाव में सभी मतदान केंद्रों की निगरानी वेबकास्टिंग के जरिये होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी से लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और चुनाव आयोग मतदान केंद्रों की निगरानी करेंगे.

 

इन जगहों पर होगी वोटिंग

पहले चरण में यानी आज कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

 

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 53 पार्टियों के 349 और 334 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं. सबसे ज्यादा 36 उम्मीदवार बीजेपी ने खड़े किए हैं. आजसू पार्टी ने चार, जेडीयू ने दो और एलजेपी (आर) ने एक सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं, जेएमएम ने पहले चरण के लिए अपने 23 उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि कांग्रेस ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. आरजेडी के पांच उम्मीदवार मैदान में हैं.

Jharkhand Election 2024: ‘मौजूदा मुल्क के हालात को…’, झारखंड में जमीयत उलेमा के आदेश पर भड़के BJP सांसद निशिकांत दुबे

Jharkhand Election 2024: झारखंड में पहले चरण के मतदान से पहले लोहरदगा जमीयत उलेमा ने एक आदेश जारी कर इंडिया गठबंधन को वोट देने की बात कही है. इस पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने निशाना साधा है.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (फाइल फोटो)

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के लिए बुधवार (13 नवंबर) को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले प्रदेश में राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच लोहरदगा जिले में जमीयत उलेमा ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें मुस्लिम समुदाय से अपील की गई है कि वो अपना वोट “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशी को ही दें. वहीं अब इस आदेश पर बीजेपी ने हमला बोला है.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर जमीयत उलेमा के आदेश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “क्या यह देश मुसलमानों के कानून से चलेगा? यह फतवा भारत की एकता और अखण्डता पर प्रहार है.

जमीयत उलेमा के आदेश में क्या?

बता दें जमीयत उलेमा के आदेश में कहा गया है कि, “मौजूदा मुल्क के हालात को देखते हुए और मरकजी हुकूमत का मुसलमानों के तालुक से जो रवैया है. साथ ही जिस तरह मुसलमानों को एनआरसी, यूनिफॉर्म सिविल कोड, वक्फ बोर्ड कानून लाकर और घुसपैठियों के बहाने डराया-धमकाया जा रहा है.”

आदेश में आगे कहा गया कि “ऐसे में इस सिलसिले में ‘जमीयत उलेमा झारखंड” से राय मशवरा करने के बाद ‘जमीयत उलेमा जिला लोहरदगा’ मुसलमानों से अपील करती है कि वक्त का तकाजा है कि मुसलमान एक होकर इंडिया गठबंधन को अपना वोट दे और दिलाएं.”

कल होगी पहले चरण की वोटिंग

झारखंड में पहले चरण के चुनाव को लेकर सोमवार (11 नवंबर) को प्रचार का शोर थम गया. पहले फेज में राज्य में 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर कुल 15,344 बूथ बनाए गए हैं, जहां चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 वोटर करेंगे. पहले चरण में कुल वोटरों में 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं.

Exit mobile version