Tag Archives: Mp news

MP के मऊगंज में भारी बवाल, धार्मिक स्थल से अतिक्रमण हटाने को लेकर दो पक्षों में पथराव; बिगड़ा मामला

MP के मऊगंज जिले खटखरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत महादेवन मंदिर के इलाके में मंदिर से लगी जमीन से अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया। इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई है। तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने रीवा से वज्र वाहन और बल बुलाकर तैनात कर दिया है।

धार्मिक स्थल से अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में पथराव

जागरण संवाददाता, रीवा। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के खटखरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत महादेवन मंदिर से लगी जमीन से अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के कारण इलाके में आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया।

आगजनी के बाद दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इस घटना में चार लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने क्षेत्र में धारा 163 (पूर्व में 144) लागू कर दी। मौके से जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को हिरासत में लिया गया और रीवा भेजा गया है।

जेसीबी लेकर दीवार तोडने पहुंचे विधायक

घटनास्थल पर कलेक्टर-एसपी समेत कई अधिकारी पर पहुंचे। वहीं, रीवा से वज्र वाहन और बल बुलाकर घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हिंदूवादी नेता संतोष तिवारी तीन दिनों से धरना देकर भूख हड़ताल कर रहे थे। मंगलवार शाम को मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी इस धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे। सबसे खास बात है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जेसीबी की मदद से दीवार तोड़ने की कोशिश की। विधायक की मौजूदगी में भीड़ उग्र हो गई। जब जेसीबी से दीवार को तोड़ने की कोशिश की गई, उस दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया।

जानकारी दें कि मंदिर की जमीन को अतक्रमण मुक्त करने के लिए विधायक व उनके सर्मथक पहले से ही जिला प्रशासन पर दबाव बना रहे थे। जुलाई में कोर्ट ने स्टे दिया था। एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है। विधायक ने कहा कि तीन महीने बाद भी कब्जा नहीं हटा है।

घटना के बाद क्या बोले कलेक्टर मऊगंज?

इस परे घटनाक्रम को लेकर कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर की जमीन के अतिक्रमण का मामला है। इसे लेकर विधायक उनके समर्थक मौके पर पहुंचे थे। झड़प में तीन लोग घायल हुए हैं, जबकि चौथा व्यक्ति मामूली घायल हुआ है। वर्तमान में इलाके में स्थिति नियंत्रण में है निषेधाज्ञा लागू की गई है।

एमपी उपचुनाव: वोटिंग के दौरान श्योपुर में कांग्रेस-BJP प्रदेश अध्यक्ष, शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ ने कही ये बात

MP Bypolls 2024: विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी श्योपुर में रहने वाले हैं.

जीतू पटवारी, वीडी शर्मा

MP By-Election 2024: मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. आज मतदान वाले दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी श्योपुर में रहेंगे. इससे पहले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की तो वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने बदलाव की बात कही.

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी श्योपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल सिंह चौहान के निवास पर रहकर मतदान पर नजर रखेंगे. वे मतदान में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर स्थानीय प्रशासान और निर्वाचन आयोग को अवगत कराएंगे. उनके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल से हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर डेढ़ बजे के करीब शिवपुरी पहुंचेंगे. जहां वे होटल राधिका पैलेस में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और मतदान को लेकर जानकारी लेंगे.

कृषि मंत्री शिवराज ने की वोटिंग की अपील

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि बुधनी और विजयपुर के बहनों भाईयों, लोकतंत्र में मतदान करना हम सबका कर्तव्य है. लोकतंत्र जनता का जनता के लिए जनता द्वारा शासन है, हम वोट के जरिए अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं इसलिए मेरी आपसे अपील है कि वोट जरुर डालिए. हममें से कोई बिना वोट डाले न रहे यही लोकतंत्र की ताकत है. मैं भी अपने परिवार के साथ मतदान कर रहा हूं आप भी मतदान करें.

कमलनाथ ने लिखा, सत्यमेव जयते

पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव का मतदान है. मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील करता हूं. आपका वोट दलबदल की बीमारी का इलाज कर सकता है और सत्ता की निरंकुशता पर अंकुश लगा सकता है. तो आइए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अवश्य मतदान करें. सत्यमेव जयते.

Bageshwar Baba: ‘जिस दिन मुस्लिम 50 फीसदी हो जाएंगे, उस दिन…’, हिंदू और मंदिरों पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि वह भारत में हिंदू समाज के बीच एकजुटता का संदेश लेकर जल्द ही पूरे देश में पद यात्रा निकालेंगे.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Krishna Shastri News: मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच उन्होंने एक और बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने कहा है कि ‘जिस दिन ये (मुस्लिम) 50 पर्सेंट हो जाएंगे, हर मंदिर में मस्जिद बन जाएगी, तब हिंदुओं को पता चलेगा.’

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इंडिया न्यूज के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ये बात कही है. एक दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह भारत में हिंदू समाज के बीच एकजुटता का संदेश लेकर जल्द ही पूरे देश में पद यात्रा निकालेंगे. उन्होंने कहा, “भारत को एक करने के लिए, जाति-पात, भेदभाव, छुआछूत, ऊंच-नीच, अगड़े और पिछड़े की लड़ाई को मिटाने के लिए मैं पदयात्रा करने वाला हूं.”

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “मंदिरों के बाहर ये तो लिखा है कि चप्पल बाहर उतारें, लेकिन जाति-पात बाहर उतारकर आएं ये नहीं लिखा है. मेरी विचारधारा बहुत अलग है, मुझे भारत को बचाना है.”

महाकुंभ में गैर सनातनियों को लेकर क्या कहा?

वहीं इससे पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ‘महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए’ जैसी मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, “क्या मक्का-मदीना में हमारे गरीब हिंदू भाइयों को दुकान मिल सकती है, नहीं ना. क्या किसी चर्च के सामने कोई हिंदू कैंडल की दुकान लगा सकता है, नहीं ना.”

उन्होंने कहा, “अगर आप को हमारे धर्म के बारे में नहीं पता है. अगर आप को संगम के बारे में नहीं पता है, आप को सत्संग के बारे में नहीं पता है तो आप वहां बिजनेस करके क्या करोगे? क्या आप हमारी पवित्रता को बरकरार रख पाएंगे? हमने इसमें क्या गलत कह दिया था. लोगों ने इस बात पर बवाल कर दिया कि हमने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का समर्थन कर दिया.”