Tag Archives: Jharkhandnews

आप लोग तारीख याद कर लीजिए.. झारखंड चुनाव के बीच ही PM मोदी ने कर दी भविष्यवाणी!

Jharkhand News: अपने संबोधन में पीएम मोदी एक बार फिर यह बताना नहीं भूले कि कि झारखंड को बीजेपी ने बनाया है, एनडीए ने बनाया है. उन्होंने कहा कि इसे हम ही संवारेंगे. झारखंड को देश के अग्रिम राज्यों में लाकर खड़ा करेंगे. हमारा झारखंड विकसित भारत के निर्माण को ऊर्जा देगा.

PM Modi in Jharkhand Chunav

PM Modi in Jharkhand Chunav: एक तरफ महाराष्ट्र तो दूसरी तरफ झारखंड में भी चुनाव प्रचार अभियान अपने चरम पर है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को झारखंड के देवघर जिले में सारठ विधानसभा सीट पर एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड की जनता इतिहास रचने के लिए तैयार है. रैली में उमड़ती भीड़ को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह झारखंड में एनडीए सरकार बनने की स्पष्ट गारंटी है. उन्होंने एक तरह से भविष्यवणी करते हुए भरोसा जताया कि 23 नवंबर के बाद मैं फिर से झारखंड आऊंगा और नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहूंगा.

हर बूथ पर रोटी बेटी और माटी बचाने का संकल्प 

मोदी ने पहले चरण के तहत चल रहे मतदान का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड के हर बूथ पर रोटी बेटी और माटी बचाने का संकल्प दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा दी गई गारंटियों को भारी समर्थन मिल रहा है. साथ ही, उन्होंने कहा कि इस बार संथाल परगना क्षेत्र भी नया इतिहास रचने के लिए तैयार है और वहां जेएमएम-कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो जाएगा.

‘अगर यह पहचान समाप्त हो गई, तो..’

प्रधानमंत्री ने झारखंड में आदिवासियों की घटती जनसंख्या और विदेशियों की घुसपैठ पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि झारखंड की पहचान और गौरव सभी के लिए महत्वपूर्ण है, और अगर यह पहचान समाप्त हो गई, तो भविष्य में स्थिति और गंभीर हो जाएगी. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि संथाल परगना में आदिवासियों की संख्या लगभग आधी हो गई है. मोदी ने सवाल उठाया अगर आदिवासियों की संख्या ऐसे ही घटती रही, तो क्या होगा? आपके जल, जंगल और जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा हो जाएगा. हमें इस स्थिति से हर झारखंडी को बचाना है.

झामुमो और कांग्रेस पर हमला

मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों ने बाहरी घुसपैठियों को यहां का निवासी बनाने की हर मुमकिन कोशिश की है. उन्होंने आरोप लगाया कि रातों-रात दस्तावेज तैयार कर घुसपैठियों को झारखंडी बना दिया गया. इन घुसपैठियों ने झारखंड के लोगों से रोजगार और रोटी छीन ली है. प्रधानमंत्री ने कहा, “झारखंड सरकार का रवैया देखिए, उन्होंने कोर्ट में कह दिया कि यहां कोई घुसपैठ नहीं हुई है.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग हमारी बेटी-बहन को भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं. इनके पास हिम्मत कहां से आई? ये हिम्मत इसलिए आई क्योंकि ये जानते हैं कि झामुमो को आदिवासी बेटी के मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है. इसलिए कांग्रेस के नेता आदिवासी बेटियों का अपमान करते हैं. बीजेपी ने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला लिया. लेकिन झामुमो की साथी कांग्रेस ने इसी मुर्मू को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी. ये देखकर भी झामुमो के लोग चुप रहते हैं. कांग्रेस के इरादे बहुत खतरनाक है.

आरक्षण को खत्म करने की साजिश करने का आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर आरक्षण को खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. आज भी जिन राज्यों में एससी-एसटी और ओबीसी की आबादी ज्यादा है, वहां कांग्रेस का पत्ता साफ हो चुका है. ये लोग अब एसटी-एससी और ओबीसी की जो सामूहिक शक्ति बनी है, इसे तोड़ना चाहते हैं, टुकड़ों-टुकड़ों में बांटना चाहते हैं. यहां अनेक जातियां हैं, कांग्रेस चाहती है कि ये सारी जातियां आपस में लड़ें. यहां अनेक जनजातियां हैं जो आपस में एकजुट हैं, उन्हें भी कांग्रेस लड़ाना चाहती है. कांग्रेस चाहती है कि एससी-एसटी और ओबीसी की पहचान खत्म हो जाए. आपको सावधान रहना है, आपको याद रखना है कि एक हैं तो सेफ हैं.

इतना ही नहीं कांग्रेस, झामुमो और राजद को घोर परिवारवादी करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इनके नेताओं को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, इसलिए ये तुष्टीकरण में लगे रहते हैं. दूसरी तरफ आपके बाल-बच्चों का भविष्य अच्छा हो, मुझे इसकी चिंता है, क्योंकि आप ही मेरा परिवार हैं. झामुमो कांग्रेस ने अपने परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए यहां लूट मचा रखी है. जो लूटा गया वो आपका था, आपके हक का था. इससे आपका घर और आपके बच्चों का भविष्य बनना था, लेकिन इन्होंने अपने बच्चों के लिए आपका भविष्य बर्बाद कर दिया.

गरीब की जिंदगी झोपड़ी न गुजरेआप लोग तारीख याद कर लीजिए.. झारखंड चुनाव के बीच ही PM मोदी ने कर दी भविष्यवाणी!

झारखंड के लिए केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने झारखंड को संथाल परगना को एम्स दिया. अब लोगों को इलाज के लिए कोलकाता, दिल्ली और दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ता. देवघर में एयरपोर्ट बनने से बड़ी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं. इससे पर्यटन और रोजगार बढ़ रहा है. इसलिए बाबा के आशीर्वाद से आपके आशीर्वाद से हमने जो गारंटी दी है वो पूरी होकर रहेगी. बीजेपी-एनडीए की सरकार आपकी समस्याओं को दूर कर रही है. गरीब की जिंदगी झोपड़ी न गुजरे, इसलिए पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर दिए जा रहे हैं. लोगों को राशन दिया जा रहा है. घर-घर जल पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. पहले सुदूर आदिवासी गांवों में बिजली पहुंचाई और अब मुफ्त बिजली देने पर काम कर रहे हैं. पीएम सूर्य योजना से जो जुड़ रहा है उसे 75,000-80,000 रुपये सरकार दे रही है. अगर ज्यादा बिजली पैदा हुई तो उसे खरीदा भी जायेगा.

‘सच्चा हिंदू संतों का अपमान नहीं करता’, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आतंकी से की CM योगी की तुलना तो भड़के प्रमोद कृष्णम

झारखंड की एक चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि एक सच्चा योगी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता. इस भाषा का इस्तेमाल आतंकवादी करते हैं. योगी एक मठ के प्रमुख हैं, भगवा वस्त्र पहनते हैं, लेकिन ‘मुंह में राम बगल में छुरी’ में विश्वास करते हैं. जो लोग वास्तव में एकजुट देश चाहते हैं, उन्हें इस तरह के बयानों से बचना चाहिए.

पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने खड़गे की आलोचना करते हुए कहा कि सच्चा हिंदू संत महात्माओं का अपमान नहीं कर सकता. दरअसल, खड़गे ने नागपुर में एक चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर उनके ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे के लिए निशाना साधते हुए कहा था कि ये विभाजनकारी बयान है.

इसके एक दिन बाद झारखंड की एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा, “एक सच्चा योगी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता. इस भाषा का इस्तेमाल आतंकवादी करते हैं. योगी एक मठ के प्रमुख हैं, भगवा वस्त्र पहनते हैं, लेकिन ‘मुंह में राम बगल में छुरी’ में विश्वास करते हैं. जो लोग वास्तव में एकजुट देश चाहते हैं, उन्हें इस तरह के बयानों से बचना चाहिए.”

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कृष्णम ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम से तो लगता है कि वो हिंदू हैं लेकिन काम से नहीं लगता कि वो हिंदू हैं. उन्हें बताना चाहिए कि वो हिंदू हैं या नहीं. क्योंकि कोई भी हिंदू संत महात्माओं का अपमान नहीं कर सकता. जिस तरह से खड़गे जी बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि उन्हें सनातन से बैर है. और मुझे नहीं लगता कि जो सनातन से बैर रखता है उसे भारत में राजनीति में करने का अधिकार है.”

उन्होंने आगे कहा, “जो सनातन के खिलाफ है वो भारत के खिलाफ है और जो भारत के खिलाफ है वो ही सनातन के खिलाफ है. खड़गे जी इतने वर्षिठ नेता हैं. हिंदू संतों का अपमान, सनातन का अपमान, भगवा का अपमान… ये उन्हें शोभा नहीं देता. ये ऋषि प्रधान देश है. भारत के ऋषि-मुनि संतों ने इस देश के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई है. योगी आदित्यनाथ एक नेता हैं लेकिन एक साधू हैं, एक संत हैं. उनके बारे में इस तरह की टिप्पणी करना खड़गे जी को शोभा नहीं देता. ये दुर्भाग्य के विपक्ष का.”

बटेंगे तो कटेंगे…एक हैं तो सेफ हैं’,CM योगी ने झारखंड में चला हरियाणा वाला दांव, जीत कितनी पक्की?

सीएम योगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव वाला दांव झारखंड में भी दोहराने की कोशिश की। उन्होंने संदेश दिया कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तोसेफ (सुरक्षित) रहेंगे।

बटेंगे तो कटेंगे…

CM Yogi in Bhawnathpur Rally: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चुनावी राज्य झारखंड में पूरी ताकत झोंकने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव वाला दांव झारखंड में भी दोहराने की कोशिश की। उन्होंने यहां भी संदेश दिया कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ (सुरक्षित) रहेंगे।

दरअसल, सीएम योगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान ‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा दिया था। माना गया कि उनका यही दांव वहां बीजेपी के लिए बड़ी संजीवनी बना। इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर झारखंड में अपना नारा दोहराया।

बता दें कि सीएम योगी ने ‘बंटेंगे तो कंटेंगे’ नारा दिया था। इसके बाद यह चुनावी कैंपेन के दौरान पीएम मोदी ने ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा दिया। ऐसा में इन दिनों ‘बंटेंगे तो कंटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ चुनावों में गूंजता सुनाई दे रहा है।

बंटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे- योगी ने दोहराया नारानारा

गढ़वा के भवनाथपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर राज्य को रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए धर्मशाला में तब्दील कर देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि माफिया, पत्थरबाजों और त्योहारों में अराजकता फैलाने वालों और व्यवधान पैदा करने वालों से निपटने के लिए झारखंड में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए धर्मशाला में तब्दील हो गया है, जिन्हें अराजकता फैलाने के लिए खुली छूट दे दी गई है।

उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि अगर वे विभाजित हुए तो उनका सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘बंटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ (सुरक्षित) रहेंगे।’

CM योगी ने आरोप लगाया कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार, अराजकता और प्राकृतिक संसाधनों की लूट को बढ़ावा दिया। इसके साथ ही उन्होंने सोरेन परिवार, लालू यादव के परिवार और गांधी परिवार की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि रांची, पटना और दिल्ली के तीन परिवार अपने ही विकास के लिए लूट और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

माफियाओं के सफाया के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत’

सीएम योगी ने कहा, ‘झामुमो नीत शासन के तहत प्राकृतिक संपदा को लूटा जा रहा है, मजदूर झारखंड से पलायन करने को मजबूर हैं और किसान आत्महत्या कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि यूपी की तर्ज पर पत्थरबाजों और माफियाओं को यमराज के घर तक टिकट देने के लिए झारखंड में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि झारखंड में झामुमो नीत शासन में लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार नहीं मनाने दिए जा रहे हैं। साथ ही दावा किया कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश की सुरक्षा और गौरव, महिला सशक्तीकरण और युवाओं को रोजगार की गारंटी दे सकती है।

झारखंड में 13 नवंबर को मतदान

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

AIUMB की मांगों पर नितेश राणे की 2 टूक, कहा-‘ये हमारा देश है, पाकिस्तान-तालिबान नहीं; इनको जेल …’

बीजेपी नेता नितेश राणे ने आगे कहा कि इस तरह मांग हमारे देश में हिंदू देश में ये कर रहे हो तो इनको तो एक मिनट देश में नहीं रखना चाहिए इनको जेल में डाल देना चाहिए

BJP नेता नितीश राणा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सियासी पार्टियां अपनी रोटियां सेकने में लगी हुई हैं। महाराष्ट्र की ऑल इंडिया उलमा बोर्ड (AIUMB) ने महाविकास अघाड़ी (MVA) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए सूबे के मुस्लिमों को 10 फीसदी आरक्षण, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध और वक्फ बोर्ड बिल में संशोधन विधेयक के विरोध सहित 17 मांगें रखी हैं। अब भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे ने उलेमा बोर्ड की इन मांगों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नितेश राणे ने कहा कि उलेमा बोर्ड के लोग पाकिस्तान और अफगानिस्तान चले जाए, उलेमा बोर्ड के लोग को जेल मे डाला जाये। हमारा देश हिंदू देश हैं।

बीजेपी नेता नितेश राणे ने आगे कहा कि इस तरह मांग हमारे देश में हिंदू देश में ये कर रहे हो तो इनको तो एक मिनट देश में नहीं रखना चाहिए इनको जेल में डाल देना चाहिए। ये लोग ऐसी हिम्मत हमारे देश में कैसे कर सकते हैं? यह पाकिस्तान, अफगानिस्तान या तालिबान नहीं है कि मुसलमानों के बारे में इतनी सारी वह मांग करेंगे। ये लोग ऐसी मांग का जो सपना देख रहे होंगे उसके लिए उन्हें हमारा देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए, नहीं तो 23 नवंबर के बाद हम उनका जीना मुश्किल कर देंगे। उलेमा बोर्ड के लोगों की इतनी औकात नहीं है कि वह किसी हिंदुत्व वादी कार्यकर्ता को अरेस्ट कर सके। हमारा देश हिंदू राष्ट्र है। कोई भी हिंदुत्व वादी कार्यकर्ता के ऊपर यह लोग गंदी नजर से देखेंगे तो उनका जीना मुश्किल हो जायेगा।

लाउडस्पीकरों को लेकर बोला था ‘ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं’

इसके पहले भी नितेश राणे ने मस्जिदों पर लाउडस्पीकर को लेकर जोरदार हमला बोला था। राणे ने कहा था, ‘मस्जिदों पर जो लाउडस्पीकर लगे हैं, वे सभी अवैध हैं। वे हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हैं। अगर नवरात्रि या गणेश चतुर्थी जैसे हमारे त्योहारों के दौरान हिंदुओं को रात 10 बजे के बाद संगीत बजाने की अनुमति नहीं है, तो मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों पर भी यही नियम लागू होना चाहिए, जिन्हें अक्सर दिन में पांच बार बजाया जाता है। ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं है। वे यहां आकर लाउडस्पीकर नहीं बजा सकते।

कब और किसने की थी AIUMB की स्थापना?AIUMB की मांगों पर नितेश राणे की 2 टूक, कहा-‘ये हमारा देश है, पाकिस्तान-तालिबान नहीं;

उलेमा बोर्ड या ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड (AIUMB) को सुन्नी मुसलमानों की एक संस्था है जिसका नाम है अखिल भारतीय उलेमा एवं मशाइख बोर्ड (AIUMB)साल 1989 में इस बोर्ड की स्थापना की गई थी। इस संस्था का लक्ष्य था कि ये समाज में सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लेकर चलेगा। इस संस्था का लक्ष्य ये भी था कि ये देश में शांति और सद्भाव को बनाए रखेगी। इस संस्था का मुख्य कार्यालय देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है। इस संस्थान की स्थापना मोहम्मद अशरफ किछौछवी नाम के शख्स ने की थी।

आखिर क्यों की गई AIUMB की स्थापना?

महाराष्ट्र चुनाव में अचानक से सुर्खियों में आए वाली संस्था अखिल भारतीय उलेमा एवं मशाइख बोर्ड (AIUMB) की स्थापना क्यों की गई। ये सवाल हर किसी के दिमाग में कौंध रहा है। जब इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा गया तो इसमें बताया गया है कि इस संस्थान की स्थापना इस्लाम के शांति के संदेश को लोकप्रियता दिलाने के लिए और देश में समुदाय और मानवता को शांति देने के उद्देश्य के लिए की गई है। वेबसाइट में आगे बताया गया है कि AIUMB पूरी दुनिया में सुन्नी सूफी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास कर रहा है। वेबसाइट में आगे बताया गया है कि इसमें दरगाहें, मस्जिद खानकवाह और आध्यात्मिकता के ऐसे श्रोतों के बारे जानकारी दी गई है कि यहां भगवान की पूजा के साथ-साथ शांति सौहार्द और भाईचारे के उद्देश्य के लक्ष्य को पूरा करने का के लिए की गई है।