Tag Archives: Entertainment

‘शादी-वादी तो बेकार काम है’, शबाना आजामी के साथ रिश्ते को लेकर जावेद अख्तर का चौंकाने वाला बयान

Javed Akhtar-Shabana Azmi: बॉलीवुड के फेमस लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने हिंदी फिल्मों की लिजेंड्री एक्ट्रेस शबाना आजमी से शादी की है। वह अक्सर अपनी शादी को लेकर कैमरे के सामने बात करते नजर आते हैं।

शादी को लेकर जावेद अख्तर का शॉकिंग बयान
वहीं हाल ही में जावेद अख्तर ने शबाना आजमी के साथ अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह शादी जैसी चीज को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा कि आपसी सम्मान किसी भी रिश्ते की बुनियाद है।

जावेद अख्तर ने शादी को प्राचीन परंपरा बताया
जावेद अख्तर ने शादी को एक प्राचीन परंपरा बताया, जिसने सदियों से ‘काई और गंदगी’ जमा की है। जावेद अख्तर ने बताया कि वह और शबाना आजमी एक पारंपरिक विवाहित कपल की तुलना में दोस्त ज्यादा हैं। बरखा दत्त की मोजो स्टोरी पर बोलते हुए उन्होंने कहा- दरअसल, हमने मुश्किल से ही शादी की है। हम दोस्त हैं। अच्छी शादी के लिए मेरी एकमात्र योग्यता ये है कि क्या आप दोस्त हैं या नहीं?

‘शादी-वादी तो बेकार काम है’
जावेद अख्तर ने कहा- शादी-वादी तो बेकार काम है। ये सदियों पुरानी परंपरा है, ये एक ऐसा पत्थर है जिसे सदियों से पहाड़ों से लुढ़काया जाता रहा है और जैसे ही वह पहाड़ी से नीचे आ रहा था, उसने बहुत सारी काई, बहुत सारा कचरा और गंदगी जमा कर ली थी।

‘पत्नी’ और ‘पति’ शब्दों के कई अलग-अलग अर्थ हैं
जावेद अख्तर ने शादी पर अपने विचार रखते हुए कहा- ये ‘पति’ और ‘पत्नी’ जैसे लेबल के बारे में नहीं है। इसके बजाय, ये अच्छे दोस्त बनने के बारे में है जो एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और समझते हैं। ‘पत्नी’ और ‘पति’ शब्दों के कई अलग-अलग अर्थ हैं। बस इसके बारे में भूल जाओ।

दो लोग एकसाथ खुशी से रह सकते हैं
जावेद अख्तर ने कहा- दो लोग, चाहे उनका लिंग कुछ भी हो, वे एक साथ खुशी से कैसे रह सकते हैं। इसे आपसी सम्मान की जरूरत है, इसे आपसी विचार की जरूरत है, इसे एक-दूसरे को जगह देने की जरूरत है।

दो लोगों की अलग अलग इच्छाएं हो सकती हैं
जावेद अख्तर ने कहा- एक रिश्ते में दोनों को ये समझना चाहिए कि हर एक की अपनी कुछ इच्छाएं होती हैं और सपने हैं और दोनों को आगे बढ़ने का समान अधिकार है। उन्होंने आगे कहा- हमें ये समझना होगा कि दूसरा व्यक्ति एक इंसान है, जिसकी अपनी इच्छाएं हो सकती हैं। उनका अपनी महत्वाकांक्षाओं पर उतना ही अधिकार है जितना मेरा अपनी महत्वाकांक्षाओं पर।

‘शादी को कोई रॉकेट साइंस नहीं है’
जावेद अख्तर ने कहा- ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है। ये वास्तव में काफी सरल है। आप केवल एक साथ खुशी से रह सकते हैं यदि आप दोनों खुश हैं। उन्होंने आगे कहा- सम्मान के बिना प्यार एक धोखा है। मैं आपको बता दूं, एक स्वतंत्र महिला अपनी इच्छाओं के साथ अपनी खुद के व्यवसाय, उसकी अपनी राय, सब लिए हुए है।

विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की एडवांस बुकिंग हुई ओपन, 15 नवंबर को होगी रिलीज

द साबरमती रिपोर्ट की रिलीज़ बस एक दिन दूर है। विक्रांत मैसी के बयानों के बाद अब फिल्म का बज भी जबरदस्त बन गया है। ट्रेलर भी फिल्म का ठीक है और दर्शक इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं। अब फिल्म बफ के लिए खबर आ रही है। मेकर्स ने अब फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है।

जी हां, बेसब्री से इंतज़ार की जा रही फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की एडवांस बुकिंग आज से शुरू हो गई है। दर्शकों को जल्द ही वो फिल्म देखने को मिलेगी जिसने पूरे देश में चर्चा और गहरी भावनाएं जगा दी हैं। भारत के इतिहास को बदलने वाली एक घटना का सच जल्द ही सामने आएगा। यह साल की सबसे चर्चित फिल्म है और इसे सेंसर बोर्ड से भी तारीफ मिली है। मेकर्स का ये भी दावा है कि फिल्म से इस घटना की असल सच्चाई पता चलेगी।

मेकर्स ने की अनाउंसमेंट

एडवांस बुकिंग शुरू होने की घोषणा करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, कहानियों पर नहीं, कल से सच पर होगी चर्चा। द साबरमती रिपोर्ट की टिकट बुकिंग्स अब ओपन हो गई हैं। फिल्म कल से सिनेमाघरों में।

15 को रिलीज होगी फिल्म

‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। ये तीनों ही फिल्म में जर्नालिस्ट की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को लेकर मेकर्स और एक्टर्स ने अपने प्रमोशन में काफी कुछ कहा है। अब देखना है कि फिल्म में वो सब देखने को मिलेगा या नहीं। ख़ैर फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।