Tag Archives: ELECTIONS 2024

Jharkhand Election 2024: ‘मौजूदा मुल्क के हालात को…’, झारखंड में जमीयत उलेमा के आदेश पर भड़के BJP सांसद निशिकांत दुबे

Jharkhand Election 2024: झारखंड में पहले चरण के मतदान से पहले लोहरदगा जमीयत उलेमा ने एक आदेश जारी कर इंडिया गठबंधन को वोट देने की बात कही है. इस पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने निशाना साधा है.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (फाइल फोटो)

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के लिए बुधवार (13 नवंबर) को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले प्रदेश में राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच लोहरदगा जिले में जमीयत उलेमा ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें मुस्लिम समुदाय से अपील की गई है कि वो अपना वोट “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशी को ही दें. वहीं अब इस आदेश पर बीजेपी ने हमला बोला है.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर जमीयत उलेमा के आदेश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “क्या यह देश मुसलमानों के कानून से चलेगा? यह फतवा भारत की एकता और अखण्डता पर प्रहार है.

जमीयत उलेमा के आदेश में क्या?

बता दें जमीयत उलेमा के आदेश में कहा गया है कि, “मौजूदा मुल्क के हालात को देखते हुए और मरकजी हुकूमत का मुसलमानों के तालुक से जो रवैया है. साथ ही जिस तरह मुसलमानों को एनआरसी, यूनिफॉर्म सिविल कोड, वक्फ बोर्ड कानून लाकर और घुसपैठियों के बहाने डराया-धमकाया जा रहा है.”

आदेश में आगे कहा गया कि “ऐसे में इस सिलसिले में ‘जमीयत उलेमा झारखंड” से राय मशवरा करने के बाद ‘जमीयत उलेमा जिला लोहरदगा’ मुसलमानों से अपील करती है कि वक्त का तकाजा है कि मुसलमान एक होकर इंडिया गठबंधन को अपना वोट दे और दिलाएं.”

कल होगी पहले चरण की वोटिंग

झारखंड में पहले चरण के चुनाव को लेकर सोमवार (11 नवंबर) को प्रचार का शोर थम गया. पहले फेज में राज्य में 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर कुल 15,344 बूथ बनाए गए हैं, जहां चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 वोटर करेंगे. पहले चरण में कुल वोटरों में 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं.

CM शिंदे का जिक्र कर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान, ‘महाराष्ट्र में उन्हें वोट करें जो…’

Maharashtra Election 2024: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का कहना है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन नहीं देते हैं बल्कि काम करने वाले लोगों को समर्थन देते हैं.

(स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, फाइल फोटो)

Maharashtra Assembly Election 2024: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Swami Avimukteshwaranand Saraswati) भी महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Election) पर नजर बनाए हुए हैं. अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि महाराष्ट्र में उन्हें वोट दिया जाना चाहिए जो हिंदुओं के हित में काम कर रहे हैं. उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की भी तारीफ की और कहा कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज वाला काम कर रहे हैं. उन्होंने गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा दिया.

वह इसके पहले भी एकनाथ शिंदे की तारीफ कर चुके हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती राजनीतिक बयानों के कारण भी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने उस वक्त सबका ध्यान अपनी ओऱ खींचा था जब वह पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के घर पहुंचे थे. उन्होंने उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके साथ हुए विश्वासघात से हमें दुख है. जब तक वह दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन जाते, हमारा दुख दूर नहीं होगा.

काम करने वालों को देता हूं समर्थन- अविमुक्ताश्वरानं

हालांकि इसके बाद वह एक कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे के साथ नजर आए थे और उनकी तारीफ भी की थी. हाल में एबीपी न्यूज़ से बातचीत में अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य है जहां गाय को राज्य माता का दर्जा दिया है. इसलिए विधानसभा चुनाव में मौजूदा शिंदे सरकार को जीत का आशीर्वाद देते हैं. उन्होंने हालांकि यह भी साफ किया था कि जिस भी पार्टी द्वारा गाय की रक्षा को लेकर विचार रखा जाएगा उसे वह समर्थन देंगे. उन्होंने कहा था कि वह पार्टी विशेष को समर्थन नहीं देते, बल्कि जिस पार्टी का कार्य श्रेष्ठ होता है उसे ही समर्थन देते हैं.

चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए सितंबर में एकनाथ शिंदे की सरकार ने गाय को राज्य माता का दर्जा दिया था. इसको लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि देसी गायें हमारे किसानों के लिए वरदान हैं. इसलिए उन्हें राज्य माता का दर्जा दिए जाने का फैसला किया गया है.