Tag Archives: Election 2024

UP ByPolls: वोटिंग के बीच मीरापुर में बवाल, मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस टीम पर पथराव; थाना प्रभारी समेत कई चोटिल

Mirapur ByPolls 2024 यूपी उपचुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर के मीरापुर में बवाल हो गया। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसएसपी अभिषेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। मतदान स्थल पर भी पुलिस टीम तैनात की गई है। फिलहाल निर्बाध वोटिंग जारी है।

ककरौली में पुलिस टीम पर पथराव, थाना प्रभारी समेत कई चोटिल

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। काकरोली में बस स्टैंड के समीप पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। इससे पूर्व किसान इंटर कॉलेज मैं मतदान को पहुंचे लोगों का आरोप था कि उन्हें मतदान से रोका गया। आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज होने के बावजूद वोट डालने नहीं दिया गया।

आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड पर भी इसकी चर्चा की। जिस पर लोगों ने आक्रोश जताया। इसके कुछ देर बाद पुलिस फोर्स बस स्टैंड के समीप से गुजरी तो पथराव किया गया। जिस क्षेत्र से पथराव हुआ है वह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। पथराव में सिपाही विक्रांत घायल हुए हैं। उनके हाथ में चोट लगी है।

वहीं थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी को भी मामूली चोट लगी है। घटना के बाद एसएसपी अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत की। मतदान स्थल पर भी पुलिस टीम व अधिकारी पहुंचे है। जहां मतदान होता पाया गया।

उन्हाेंने बताया कि दो पक्षों में विवाद हो रहा था। जिसे राेकने का प्रयास किया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव की घटना कारित की है। हुड़दंग मचाने वालों पर बल का प्रयोग किया गया है। शांति व्यवस्था बहाल होने के बाद सुचारू रूप से मतदान कराया जा रहा है।

सपा सांसद ने किया पोस्ट, भाजपा प्रत्याशी ने लगाया आरोप

वहीं सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाता को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है। उनके विधायक पुत्र पंकज मलिक ने भी ककरौली की घटना को लोकतंत्र की हत्या करना जैसा बताया है।

सपा सांसद ने तुल्हैड़ी, ककरौली, जौली, कैथोड़ा आदि में मतदाताओं को रोकने के आरोप लगाए हैं। उधर, रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने पूर्व सांसद कादिर राणा पर फर्जी मतदान कराने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि बाहर से कुछ लोगों को मीरापुर क्षेत्र में ठहराया गया है, जिनके द्वारा फर्जी वोट डाली जा रही है। उन्हाेंने चुनाव आयोग समेत जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है।

मीरापुर सीट पर कुल मतदाता 3.23 लाख हैं, जिनमें 1.71 लाख पुरुष और 1.52 लाख महिला मतदाता हैं। सुबह सात बजे इस सीट के सभी 151 मतदान केंद्रों के 328 बूथों पर मतदान आरंभ हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइन लगी हुई थी। इसी के चलते 11 बजे तक कुल 26.18 प्रतिशत मतदान हुआ।

Election 2024: अमित शाह आज की चार बैठकों के लिए ही नागपुर पहुंचे थे. वह रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे थे और सुबह करीब 11 बजे होने वाली जनसभा के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन अचानक जनसभा रद्द कर दी गई.

Maharashtra Assembly Election 2024: नागपुर पहुंचने के बावजूद अचानक अमित शाह ने रद्द कर दीं चार सभाएं, जानें वजह

Maharashtra Assembly Election 2024 Latest News:  के लिए आज (17 नवंबर 2024) होने वाली अपनी जनसभाओं और बैठकों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रद्द कर दिया है. वह सभी सभा रद्द कर नागपुर से निकल गए. गढ़चिरौली, वर्धा और नागपुर जिलों के काटोल और सावनेर में उनकी सभी चार बैठकें रद्द कर दी गईं हैं. हालांकि अभी जनसभाओं के रद्द होने का कोई कारण पता नहीं चला है.

इससे पहले अमित शाह आज की चार बैठकों के लिए ही नागपुर पहुंचे थे . वह नागपुर के रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे थे. वह आज सुबह करीब 11 बजे जनसभा के लिए गढ़चिरौली रवाना होने वाले थे, लेकिन अचानक पता चला कि उनका दौरा रद्द कर दिया गया है.

कहां कहां होनी थी जनसभा

भारतीय जनता पार्टी के तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह की रविवार को पहली जनसभा गढ़चिरौली विधानसभा एरिया में सुबह 11 बजे से होनी थी. वह यहां छत्रपति शिवाजी कॉलेज ग्राउंड में लोगों को संबोधित करने वाले थे. इसके बाद अमित शाह को वर्धा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 12:45 बजे से जनसभा को संबोधित करना था. वर्धा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री को काटोल विधानसभा क्षेत्र में जाकर वहां दोपहर करीब 2:15 बजे से एक जनसभा को संबोधित करना था. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक होनी थी.

महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है मुकाबला

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए सिंगल फेज में 20 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र का चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि ये राजनीतिक महत्व रखने वाला देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है और यहां कई पार्टियां मैदान में हैं. फिलहाल महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट का गठबंधन महायुति सत्ता में है. महायुति गठबंधन का सीधा मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी गुट और एनसीपी शरद पवार गुट के गठबंधन महाविकास अघाड़ी से है.