दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टायसन ने 19 साल बाद रिंग में वापसी की लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सके। यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल ने टायसन की एक न चलने दी और उन्हें हरा दिया। मैच जीतने के बाद जैक ने टायसन के प्रति सम्मान व्यक्त किया और झुककर सलाम किया। टायसन ने जैक को अच्छा मुक्केबाज बताया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टायसन की 19 साल बाद रिंग में वापसी फीकी रही। यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल ने इस दिग्गज खिलाड़ी को आठ राउंड के मैच में मात दे दी। सभी तीनों जजों ने पॉल के पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 से फैसला दिया। इस मैच में 14 आउंस के ग्लव्स के बजाए 10 आउंस के दस्ताने यूज किए गए थे।
जैक पहले यूट्यूबर थे और उन्होंने साल 2020 में ही बॉक्सिंग शुरू की है। दोनों के बीच ये मैच 20 जुलाई को होना था लेकिन टायसन की तबीयत ठीक न होने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया। टायसन मई में मियामी से लॉस एंजेल्स आ रहे थे तब उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी जिसके कारण फ्लाइट को पोस्टपोन करना पड़ा था।
उम्र का दिखा असर
58 साल के टायसन में वो दम नहीं दिखा जिसके लिए वो जाने जाते थे। उनके रिफलेक्सेस कम दिखे। वह काफी धीमा भी खेले। शुरू में जैक ने धीमी शुरुआत करते हुए टायसन को थकाया और फिर इसका फायदा उठाते हुए उन पर जमकर मुक्के बरसाए। जैक ने जल्द ही टायसन को कमजोर किया और उनको मात दे दी। टायसन को हराने के बाद जैक ने झुककर टायसन को सलाम किया और उन्हें महान मुक्केबाज बताया। टायसन ने भी पॉल की तारीफ की और उन्हें अच्छा मुक्केबाज बताया।
नहीं है आखिरी लड़ाई
मुक्केबाजी के सभी बड़े अवॉर्ड अपने नाम करने वाले टायसन से जब मैच के बाद पूछा गया कि क्या ये उनके जीवन की आखिरी बाजी थी तो उस पर टायसन ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता। ये स्थिति पर निर्भर है।”
टायसन से दोबारा पूछा गया कि क्या ये रिंग में उनकी आखिरी लड़ाई है तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता। हो सकता है कि मैं उनके भाई से लड़ूं।”