महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज सुबह से वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है। बॉलीवुड टीवी और खेल जगत से सेलेब्रिटी अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं। लोकतंत्र के इस पर्व में सेलेब्स बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सितारों ने सिर्फ अपना मतदान किया साथ ही बाकी नागरिकों को भी उनके अधिकारों को पहचानने और समझने की अपील करते हुए मोटीवेट किया।

HighLights
- महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव
- सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स
- इन कलाकारों ने भी निभाई मतदान की जिम्मेदारी
तड़के सुबह वोट डालने पहुंचा बॉलीवुड
एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर को भी बांद्रा के पोलिंग स्टेशन पर स्पॉट किया। फरहान ने भी उंगली पर लगे वोटिंग मार्क के साथ फोटो खिंचवाई साथ ही उनकी बहन, फिल्ममेकर जोया अख्तर ने भी वोट डाला।
राजकुमार ने लोगों को वोट के लिए किया मोटीवेट
Photo Credit- ANI
बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार अभिनेता राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकन बनाया है। एक्टर के साथ अन्य सेलेब्रिटी जैसे सोनू सूद, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर कबीर खान भी वोट डालते नजर आए।
Photo Credit- ANI
Photo Credit- ANI
‘छुट्टी मत मनाइए, जाइए और वोट करें’- सोनू सूद
एक्टर सोनू सूद ने वोट करने के बाद मीडिया के साथ बातचीत की और सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह जाकर मतदान करे। बहुत जरूरी है ये देश के लिए। छुट्टी मत मनाइए, जाइए और मतदान कीजिए।’
महाराष्ट्र में नई सरकार चुनने के लिए बुधवार को वोटिंग की जा रही है। राज्य की सभी 288 सीटों पर हो रहे इस मतदान के रिजल्ट्स शनिवार, 23 नवंबर को सामने आएंगे।
Leave a Reply