Delhi AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पीएसी की बैठक के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

Delhi AAP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट, किसे कहां से मिला टिकट?

Delhi AAP Candidate List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जबकि विधानसभा चुनाव होने में अभी तीन महीने बाकी हैं. चुनाव आयोग ने अभी चुनावी कार्यक्रमों की भी घोषणा नहीं की है.

इन्हें मिला यहां से टिकट 

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार (21 नवंबर) को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (AAP Candidate List) जारी कर दी. पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं. जानें उम्मीदवारों के नाम.

1.  छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर
2.  किराड़ी से अनिल झा
3.  विश्वास नगर से दीपक सिंघला
4.  रोहतास नगर से सरिता सिंह
5.  लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी
6.  बदरपुर से राम सिंह
7.  सीलमपुर से जुबैर चौधरी
8.  सीमापुरी से वीर सिंह धींगान
9.  घोंडा से गौरव शर्मा
10. करावल नगर से मनोज त्यागी
11. मटियाला से सोमेश शौकीन

आप, बीजेपी और कांग्रेस से आए नेताओं पर मेहरबार

आम आदमी पार्टी ने पहली सूची में उन लोगों को टिकट देने में दरियादिली दिखाई है, जो बीजेपी और कांग्रेस से पिछले कुछ महीने के दौरान शामिल हैं. ऐसे उम्मीदवारों में अनिल झा, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन सहित छह नाम शामिल हैं.

इससे पहले आम आदमी पार्टी पब्लिक अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. बैठक में 11 उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला लिया गया. दरअसल, पिछले कुछ समय से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार यह कहते आए हैं कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट काम, जनता की राय और संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर वितरित किए जाएंगे.

बता दें कि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आप ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटें जीती थी. आठ सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीत हासिल करने में सफल रहे थे.