Category Archives: मनोरंजन

विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की एडवांस बुकिंग हुई ओपन, 15 नवंबर को होगी रिलीज

द साबरमती रिपोर्ट की रिलीज़ बस एक दिन दूर है। विक्रांत मैसी के बयानों के बाद अब फिल्म का बज भी जबरदस्त बन गया है। ट्रेलर भी फिल्म का ठीक है और दर्शक इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं। अब फिल्म बफ के लिए खबर आ रही है। मेकर्स ने अब फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है।

जी हां, बेसब्री से इंतज़ार की जा रही फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की एडवांस बुकिंग आज से शुरू हो गई है। दर्शकों को जल्द ही वो फिल्म देखने को मिलेगी जिसने पूरे देश में चर्चा और गहरी भावनाएं जगा दी हैं। भारत के इतिहास को बदलने वाली एक घटना का सच जल्द ही सामने आएगा। यह साल की सबसे चर्चित फिल्म है और इसे सेंसर बोर्ड से भी तारीफ मिली है। मेकर्स का ये भी दावा है कि फिल्म से इस घटना की असल सच्चाई पता चलेगी।

मेकर्स ने की अनाउंसमेंट

एडवांस बुकिंग शुरू होने की घोषणा करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, कहानियों पर नहीं, कल से सच पर होगी चर्चा। द साबरमती रिपोर्ट की टिकट बुकिंग्स अब ओपन हो गई हैं। फिल्म कल से सिनेमाघरों में।

15 को रिलीज होगी फिल्म

‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। ये तीनों ही फिल्म में जर्नालिस्ट की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को लेकर मेकर्स और एक्टर्स ने अपने प्रमोशन में काफी कुछ कहा है। अब देखना है कि फिल्म में वो सब देखने को मिलेगा या नहीं। ख़ैर फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।

Kanguva Review: ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भूलैया 3’ की हालत खराब करने आई ‘कंगुवा’, जानें कैसी है बॉबी देओल-सूर्या की फिल्म

Kanguva X Review: बॉबी देओल और सूर्या की मच अवेटेड फिल्म ने सिनेमाघरों में आज दस्तक दे दी है. इसी के साथ फिल्म का अब सोशल मीडिया पर रिव्यू आना शुरू हो गया है. जानते हैं लोगों को ये फिल्म कैसी लगी?

Kanguva X Review: फाइनली सूर्या और शिवा की एपिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘कंगुवा’ बड़े पर्दे पर आ गई है. इस फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ था. ऐसे में फिल्म के बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही सिनेमाघरों में भी दर्शक उमड़ पड़े हैं. फिल्म को मिल रहे शुरुआती रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है कि अब कार्तिक की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ का बॉक्स ऑफिस से पैकअप होने वाला है.

दरअसल सोशल मीडिया पर ‘कंगुवा’ को लेकर लोगों ने अपना रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है. जिन्हें देखते हुए लग रहा है कि ‘कंगुवा’ लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी और कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी.

‘कंगुवा’ लोगों को कैसी लगी?
‘कंगुवा’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फिल्म के अर्ली मॉर्निंग शोज हाउसफुल देखे गए. वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने इसका रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. ऑडियंस की तरफ से ‘कंगुवा’ को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग से लेकर इसके वीएफएक्स की भी खूब तारीफ हो रही है.

एक यूजर ने लिखा है, “ अभी कंगुवा देखी – क्या शानदार राइड है! सीन्स, एक्शन और कहानी कहने का तरीका बिल्कुल टॉप पर है. उस इंटरवल ब्लॉक ने मुझे अपनी सीट के किनारे पर खड़ा कर दिया था! अगर आप एंटरटेनिंग, अच्छी तरह से बनाए गए सिनेमा के फैंस हैं, तो इसे जरूर देखें. टीम को बधाई!

 

 

कई और ने भी कंगुवा की खूब तारीफ की है.

 

 

 

 

Imsha Rehman: पाकिस्तानी टिकटॉकर इम्शा रहमान का अश्लील वीडियो वायरल, बंद किया अकाउंट

Imsha Rehman Viral Video: पाकिस्तान की मशहूर युवा टिकटॉकर इम्शा रहमान को अपना प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट बंद करना पड़ा है. उन्होंंने एक इमोशनल नोट लिखने के बाद इंस्टाग्राम और टिकटॉक अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है.

Imsha Rehman

पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान ने प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए हैं. युवा टिकटॉकर कथित तौर पर डेटा चोरी का शिकार हो गई, जिसकी वजह से उनके निजी पल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टिकटॉक स्टार इम्शा का एक वीडियो वॉट्सऐप, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह अपने एक दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत नजर आ रही हैं. इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान की युवा टिकटॉकर इम्शा को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिससे परेशान होकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए.

यह दूसरी बार है जब किसी पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन लीक हुए हैं. इससे पहले टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक के प्राइवेट वीडियोज लीक हुए थे. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कैसे लीक हुए. किसी भी हैकर ने अभी तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.

सोशल मीडिया पर लगातार हेट कमेंट्स को देखते हुए इम्शा ने इंस्टाग्राम और टिकटॉक अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया. उन्होंने इस मामले पर किसी तरह की बयानबाजी नहीं की है. हालांकि, यह वीडियो असली है या किसी ने डीपफेक तकनीक का उपयोग किया है, इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है.

22 साल की इम्शा उत्तर पाकिस्तान से हैं. वह अपनी ब्यूटी टिप्स, लाइफस्टाइल और फैशन कंटेंट के लिए मशहूर हैं. वह टिकटॉक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव थीं, लेकिन प्राइवेट वीडियो लीक मामले के कारण उन्होंने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली है.

इससे पहले पाकिस्तानी टिकटॉकर मिनाहिल मलिक ने अपने प्राइवेट वीडियो के लीक होने के बाद लोगों की कड़ी आलोचनाओं पर खुलकर बात की थी. उन्होंने अकाउंट डिएक्टिवेट करने से पहले इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘यह मेरे लिए आसान नहीं है, पर मैं अब ऊब चुकी हूं. अलविदा कहना मुश्किल है. आपसे यही कहना है कि प्यार फैलाएं. आप लोगों को बहुत मिस करूंगी. खयाल रखें.’

5 साल बाद कपिल के शो पर लौटे नवजोत सिंह सिद्धू, मगर एक ट्विस्ट है

Kapil Sharma के Netflix वाले शो The Great Indian Kapil Show का एक क्लिप वायरल हो रहा है. जिसमें Navjot Singh Sidhu दिख रहे हैं

Kapil Sharma के Netflix वाले शो The Great Indian Kapil Show का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें Navjot Singh Sidhu नज़र आ रहे हैं. नवजोत ने पांच साल बाद शो पर वापसी की है. उन्होंने खुद इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कई सालों से फैन्स, डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से नवजोत को शो पर बतौर जज लाने की डिमांड कर रहे थे. नेटफ्लिक्स वालों ने उनकी बात मानी तो लेकिन एक ट्विस्ट के साथ

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उससे ये पता चलता है कि सिद्धू बतौर जज नहीं बल्कि बतौर गेस्ट इस शो का हिस्सा बने हैं. उनके साथ उनकी वाइफ नवजोत, क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा भी शो में बतौर मेहमान जुड़े हैं. शो में सुनील ग्रोवर सिद्धू के गेटअप में आकर अर्चना पूरन सिंह और उनकी जज वाली कुर्सी का मज़ाक उड़ाते भी दिखते हैं. वैसे अभी तक नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से इस टीज़र को शेयर नहीं किया गया है| सिद्धू के शो पर लौटने की खबर सुनते ही जनता ने तरह-तहर के रिएक्शन्स देना शुरू कर दिए हैं. एक ने लिखा

‘आपको देखकर बहुत बहुत अच्छा लगा, ये शो आपके बिना अधूरा था सर.”

 

 

एक ने लिखा,

”अब तो कपिल शर्मा का शो देखना ही पड़ेगा, पाजी जो वापिस आ गए हैं.”

सोशल मीडिया रिएक्शन्स.

 

एक ने कहा,

”लेजेंड लौट आया. आपको बहुत मिस किया सिद्धू पाजी.”

सोशल मीडिया रिएक्शन्स.

 

एक यूज़र ने लिखा,

”आपका फिर से बहुत स्वागत है सर, हमने आपको इस शो पर बहुत मिस किया.”

सोशल मीडिया रिएक्शन्स.

 

एक ने लिखा,

”मैडम जी का तो टिकट कट गया, सिद्धू पाजी वापिस आ गए.”

सोशल मीडिया रिएक्शन्स.

 

एक ने लिखा,

”मैं आशा करता हूं कि वो बतौर जज लौटकर आएं, वो जज वाली सीट उनकी है वो उसके लिए परफेक्ट हैं.”

सोशल मीडिया रिएक्शन्स.

 

ख़ैर. कपिल शर्मा का कॉमेडी शो जब टीवी पर आया करता था तो उस वक्त नवजोत शो के जज थे. मगर उनके किसी बयान के बाद उनकी ट्रोलिंग शुरू हुई. लोगों ने मां की कि अगर सिद्धू को शो से नहीं निकाला गया तो वो शो देखना बंद कर देंगे. बात इतनी बढ़ गई कि सिद्धू को शो छोड़ना पड़ा. उनकी जगह शो की जज बनीं  Archna Puran Singh. हालांकि कुछ फैन्स ऐसे भी थे जो सिद्धू को शो पर देखना चाहते थे. उन्होंने अर्चना की ट्रोलिंग शुरू कर दी. उन्होंने ही डिमांड की कि नवजोत को शो पर फिर से वापिस लाया जाए.

शो पर भी कई बार खुद कपिल शर्मा ने अर्चना का मज़ाक बनाया. कहा कि उन्होंने सिद्धू साहब की कुर्सी हड़प ली है. हालांकि अब नेटफ्लिक्स वालों ने लोगों की डिमांड को सुनते हुए बतौर जज तो नहीं, मगर बतौर गेस्ट नवजोत को शो पर बुलाया है. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि नेटफ्लिक्स वाले शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है. इसे बूस्ट करने के लिए नेटफ्लिक्स ने सिद्धू को बतौर गेस्ट बुलाया है.

अब देखना होगा इस एपिसोड से शो के व्यूवरशिपर पर कितना फर्क पड़ता है. वैसे ये शो कब टेलीकास्ट किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.