Category Archives: खेल

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर 639 करोड़ रुपए खर्च हुए. इसमें बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी सबसे उम्र के खिलाड़ी रहे. उन्हें राजस्थान ने खरीदा.

IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर खर्च हुए 639 करोड़, पंत रहे सबसे महंगे, 13 साल का खिलाड़ी भी बना करोड़पति

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है. इसका आयोजन सउदी अरब के जेद्दा में हुआ. मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपए खर्च हुए. इस बार ऑक्शन में 62 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा गया. ऑक्शन के अब तक के सारे रिकॉर्ड भी टूट गए. ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा. जबकि वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रहे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

अगर ऑक्शन के टॉप पांच सबसे महंगे खिलाड़ियों पर नजर डालें तो ऋषभ पंत टॉप पर हैं. श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वेंकटेश अय्यर तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को भी पंजाब किंग्स ने खरीदा. इन दोनों को बराबर ही सैलरी मिलेगी.

अनसोल्ड रह गए ये दिग्गज खिलाड़ी –

इस बार ऑक्शन में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी रहे जो नहीं बिके. इनमें सबसे पहला नाम डेविड वॉर्नर का है. वॉर्नर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, फिन एलन, शार्दुल ठाकुर और मुस्तफिजुर रहमान भी अनसोल्ड रहे. इनके साथ-साथ नवीन उल हक, डेरिल मिशेल, राइली रूसो और जेम्स विंसी पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई. भारत के मयंक अग्रवाल भी अनसोल्ड रह गए.

सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी बने करोड़पति –

वैभव सूर्यवंशी मेगा ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रहे. वैभव महज 13 साल के हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा. वैभव कम उम्र में बड़ा धमाका कर चुके हैं. वे भारत की अंडर 19 टीम के लिए शतक जड़ चुके हैं. वैभव ने एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी.

किस टीम ने कितने खिलाड़ी खरीदे –

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में कुल 25 खिलाड़ी खरीदे. इसमें 7 विदेशी प्लेयर्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 23 खिलाड़ी खरीदे. इसमें 7 विदेशी प्लेयर्स हैं. गुजरात टाइटंस ने 7 विदेशी समेत कुल 25 खिलाड़ी खरीदे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विदेशी समेत 21 खिलाड़ी खरीदे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने कुल 24 खिलाड़ी खरीदे. इसमें 6 विदेशी प्लेयर्स हैं. मुंबई इंडियंस ने 23 प्लेयर्स लिए. इसमें 8 विदेशी हैं. पंजाब किंग्स ने 25 खिलाड़ी खरीदे. इसमें 8 विदेशी हैं. राजस्थान ने 6 विदेशी समेत 20 खिलाड़ी खरीदे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 22 खिलाड़ी लिए. इसमें 8 विदेशी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 विदेशी खिलाड़ी खरीदे. इसमें 7 विदेशी हैं.

Shreyas Iyer IPL 2025 Team: श्रेयस अय्यर पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड बोली लगी. वो अगला सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

सात साल में 10 गुना बढ़ गई श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी, पंजाब किंग्स ने बना डाला इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी

Shreyas Iyer IPL 2025 Price: साल था 2015, जब महज 21 वर्ष की उम्र में श्रेयस अय्यर ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए पहला मैच खेला था. किसने सोचा होगा कि 9 साल बाद यह युवा खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर्स में से एक बन चुका होगा. अय्यर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसी के साथ वो इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले सात साल के भीतर श्रेयस की आईपीएल सैलरी 10 गुना से भी अधिक बढ़ चुकी है.

श्रेयस अय्यर जब पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले, तब उन्हें 2015-2017 तक 2.60 करोड़ रुपये मिले थे. साल 2018 में मेगा ऑक्शन हुआ था और इस बार दिल्ली ने श्रेयस को 7 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसी दौरान अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2020 के फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन उनकी टीम फाइनल में मुंबई इंडियंस से 5 विकेट से हार गई थी. यह 7 करोड़ की तंख्वाह का सिलसिला साल 2021 तक चला.

KKR ने की सैलरी में 5.25 करोड़ की बढ़ोतरी

आईपीएल 2022 का समय आया जब एक बार फिर मेगा ऑक्शन पर सबकी नजरें थीं. श्रेयस अय्यर के व्यक्तिगत प्रदर्शन और लीडरशिप स्किल्स को देखते हुए 2022 में KKR ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा. उससे पिछले साल की तुलना में दिल्ली के इस पूर्व कप्तान को 5.25 करोड़ रुपये अधिक मिल रहे थे. 2022 और 2023 का सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ खास नहीं रहा, लेकिन IPL 2024 में श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में इस टीम को चैंपियन बनाकर ही दम लिया था.

पंजाब ने लगाई रिकॉर्डतोड़ बोली

विश्व क्रिकेट में श्रेयस अय्यर के बढ़ते कद को देखते हुए पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. नीलामी से पूर्व सामने आईं रिपोर्ट्स अनुसार दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर को खरीदने का मन बनाकर आई थी. दिल्ली ने यहां तक कि श्रेयस पर 26.50 करोड़ रुपये की बोली लगा दी थी, लेकिन पंजाब ने अपने पर्स में बचे करोड़ों रुपयों का भरपूर फायदा उठाते हुए श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. कुल मिलाकर देखा जाए तो 2017 में 2.6 करोड़ की सैलरी की तुलना में श्रेयस 2025 में 10 गुना ज्यादा तंख्वाह ले रहे होंगे.

IND vs AUS: कप्तान बनते ही जसप्रीत बुमराह के बदले सुर, अचानक खुद को रोहित-विराट से बताया अलग

 Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह पर्थ में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. बुमराह ने कप्तानी को लेकर बात की.

Jasprit Bumrah On Captaincy: बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नियमित कप्तान चुना गया और जसप्रीत बुमराह को उनका डिप्टी बनाया गया है. पर्थ में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे, जिनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. बुमराह ने सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जहां उनके सुर बदले हुए नजर आए.

बुमराह ने खुद को विराट कोहली और रोहित शर्मा से अलग बताया. दरअसल बुमराह ने अपनी कप्तानी के तरीके को रोहित और कोहली से अलग बताया. बुमराह ने कहा कि कप्तानी के लिए उनके पास खुद का तरीका है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा, “यह सौभाग्य है. मेरा खुद का तरीका है. विराट अलग थे, रोहित अलग थे और मेरा खुद का तरीका है. मैं इसे पद के रूप में नहीं देखता. मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है.”

बुमराह ने आगे कहा, “मैंने रोहित से पहले बात की थी. लेकिन यहां आने के बाद मुझे कप्तानी करने के बारे में कुछ स्पष्टता मिली.

इसके अलावा बुमराह ने कहा कि तेज गेंदबाज ज्यादा बेहतर कप्तान होते हैं. उन्होंने पैट कमिंस का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे वह शानदार काम कर रहे हैं.

बुमराह ने कहा, “मैंने हमेशा तेज गेंदबाजों को कप्तान बनाने की वकालत की है. वे चतुराई में बेहतर होते हैं. पैट ने शानदार काम किया है. पहले भी कई मॉडल देखने को मिल चुके हैं. कपिल देव और अतीत में कई अन्य कप्तान. उम्मीद है एक नई परंपरा की शुरुआत होगी.”

बुमराह ने 2022 में की थी कप्तानी 

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने एक बार 2022 में कप्तानी संभाली थी. टीम इंडिया ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक रीशेड्यूल टेस्ट खेला था, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने भारत की कमान संभाली थी. मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह कैसी कप्तानी करते हैं.

कोई भी हमें परेशान… ICC से जय शाह वाली BCCI की शिकायत कर रहा है पाकिस्तान!

BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया है. PCB चैंपियंस ट्रॉफ़ी अपने यहां कराने पर अड़ी हुई है. और अब इन्होंने BCCI के खिलाफ़ ICC में चिट्ठी भी लिख दी है.

                                                                                             BCCI सेक्रेटरी जय शाह जल्दी ही ICC चेयरमैन बनने वाले हैं (PTI File)

PCB बनाम BCCI जंग खिंचती दिख रही है. BCCI ने साफ कर दिया है कि वो चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. जबकि पाकिस्तान की जिद है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा. यानी भारत को वहां जाना ही पड़ेगा.

अब इस मसले पर PCB चीफ़ मोहसिन नक़वी ने फिर बयान दिया है. नक़वी ने जोर देकर कहा है कि कोई भी उन्हें परेशान नहीं कर सकता है. PCB ने ICC को चिट्ठी लिखकर भारत के पाकिस्तान ना आने के पीछे के कारण पूछे हैं.

पाकिस्तान में लोकल रिपोर्टर्स से बात करते हुए नक़वी ने ये भी कहा कि ICC को अपनी ‘विश्वसनीयता’ के बारे में सोचना चाहिए. नक़वी को यक़ीन है कि ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा. नक़वी ने कहा,

‘हम पक्का करेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी पाकिस्तान में खेली जाए. हमने ICC को चिट्ठी लिख दी है, हमें जवाब का इंतजार है. हम ICC से बात कर रहे हैं. हमारा मानना है कि खेल और राजनीति को एकसाथ मिक्स नहीं करना चाहिए. मैं बस पॉजिटिव रिज़ल्ट की उम्मीद कर रहा हूं.

मेरा मानना है कि कोई भी हमें परेशान नहीं कर सकता है. हर ICC सदस्य के अपने अधिकार हैं, चीजें ऐसे नहीं चल सकतीं. मैं चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए एक पॉज़िटिव रिज़ल्ट की उम्मीद कर रहा हूं.’

 

नक़वी ने ICC को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्दी से जल्दी घोषित करना चाहिए. नक़वी का कहना है कि अगर BCCI को पाकिस्तान आने में कोई समस्या है, तो उन्हें बात करनी चाहिए. नक़वी बोले,

‘ICC को अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचना चाहिए, चैंपियंस ट्रॉफ़ी टूर री-शेड्यूल हो चुका है. दुनिया की सारी टीम्स, जो चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्वॉलिफ़ाई कर चुकी हैं, यहां आने के लिए तैयार हैं. किसी को कोई समस्या नहीं है. अगर भारत को कोई चिंता है, तो मैं उन्हें सलाह देता हूं कि हमसे बात करें.

मैं नहीं सोचता कि उनके पास यहां ना आने का कोई कारण है. ICC को शेड्यूल अनाउंस करना होगा, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वो ये काम जल्दी करेंगे. जितनी जल्दी ये शेड्यूल अनाउंस करेंगे, उतनी जल्दी हम स्टेडियम्स को तैयार कर पाएंगे.’

 

ICC ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के टूर का शेड्यूल घोषित किया था. ये 16 नवंबर से इस्लामाबाद में शुरू हुआ है. यह ट्रॉफ़ी 15 जनवरी को भारत पहुंचेगी और 26 तक यहीं रहेगी. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ भारत, साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश की टीम्स खेलेंगी.

आखिरी बार ये टूर्नामेंट साल 2017 में खेला गया था. जहां पाकिस्तान ने फ़ाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी. इसके बाद से ये टूर्नामेंट साल 2025 में पहली बार खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीम्स 2012 के बाद से ही एक दूसरे के खिलाफ़ द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेल रही हैं. भारत ने आखिरी बार साल 2008 में एशिया कप  के लिए पाकिस्तान का टूर किया था. इस बार तो ये लोग एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान नहीं गए. भारत के सारे मैचेज़ के साथ बाक़ी महत्वपूर्ण मैच भी श्रीलंका में खेले गए.

सबसे खराब… BCCI की प्लानिंग से गुस्सा पॉन्टिंग, फैसले पर बहुत कुछ बोल गए!

पर्थ टेस्ट शुरू होने वाला है. और इसी टेस्ट के दौरान होंगे IPL Auction 2025. इस बात ने तमाम लोगों को गुस्सा दिला दिया है. गुस्सा लोगों में IPL से जुड़े कई विदेशी शामिल हैं. और इन लोगों ने BCCI को सुना दिया है.

                                                                                                                        BCCI की प्लानिंग से नाखुश हैं पॉन्टिंग (File)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. और जब इस टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन का खेल होगा, तब पूरी दुनिया की नज़रें पर्थ से बहुत दूर सऊदी अरब से शहर जेद्दा पर टिकी होंगी. और ऐसे क्यों होगा, क्योंकि BCCI ऐसा चाहती है. और इसी बात ने कई पूर्व क्रिकेटर्स को गुस्सा दिला दिया है.

गुस्सा करने वालों में ऑस्ट्रेलियन लेजेंड रिकी पॉन्टिंग और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल हैं. पॉन्टिंग ने तो इसे ‘सबसे खराब संभावित स्थिति’ करार दिया है. दरअसल ऑक्शन की टाइमिंग के चलते पॉन्टिंग, जस्टिन लैंगर जैसे ऑस्ट्रेलियन दिग्गजों के साथ, टीम के बोलिंग कोच डैनिएल वेटोरी को भी पर्थ टेस्ट बीच में छोड़ जेद्दा जाना पड़ेगा.

पॉन्टिंग और लैंगर तो चैनल सेवेन की कॉमेंट्री टीम में भी शामिल हैं. ये लोग पर्थ टेस्ट में बस पहले दिन ही कॉमेंट्री कर पाएंगे. IPL में पॉन्टिंग पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं. लैंगर के पास लखनऊ सुपर जाएंट्स की कोचिंग है जबकि वेटोरी सनराइज़र्स हैदराबाद के कोच हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक इस बारे में पॉन्टिंग ने कहा,

‘ये मेरे और जस्टिन लैंगर के लिए सबसे खराब संभावित स्थिति है. बीते कई महीनों से हम सोच रहे थे कि ये शायद टेस्ट मैचेज़ के बीच के गैप के दौरान होगा. इससे दोनों टीम्स के कई प्लेयर्स पर से प्रेशर कम हो जाता. दोनों टीम्स के बहुत सारे प्लेयर्स ऑक्शन में रहेंगे. इसीलिए मैंने हमेशा सोचा था कि ये उसी गैप में होगा क्योंकि ये सभी के लिए बेहतर दिख रहा था. लेकिन मुझे नहीं पता कि इन लोगों ने ये तारीखें क्यों चुनीं.

शायद इसका गेम से कुछ लेना-देना होगा. ऑक्शन दिन का खेल खत्म होने के लगभग तुरंत बाद ही होगा. शायद ये ब्रॉडकास्ट से जुड़ा कोई मसला हो. पहले दिन कॉमेंट्री करने के बाद मैं फ़्राइडे लेट नाइट जेद्दा के लिए निकलूंगा. ऑक्शन 24 और 25 तारीख को है और फिर जैसा हमारा ऑक्शन जाएगा, उसी हिसाब से देखते हैं कि मैं कब वापस लौट पाता हूं. उम्मीद है कि मैं पर्थ टेस्ट के खत्म होने तक वापस लौट आऊंगा. नहीं तो एडिलेड टेस्ट की शुरुआत तक तो पक्का.’

 

माइकल वॉन भी BCCI के इस फैसले से ख़फ़ा दिखे.  उन्होंने कोडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

‘मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं कि उन लोगों ने पहले टेस्ट के बीच में IPL ऑक्शन रख दिया. मेरे हिसाब से ये बकवास है. पहले और दूसरे टेस्ट के बीच हमारे पास नौ दिन का गैप था. फिर ये इसे बीच में क्यों रख रहे हैं. जबकि इन्हें पता है कि प्लेयर्स एक टेस्ट मैच खेलते हुए कितने प्रेशर में होते हैं.’

 

बता दें कि 31 अक्टूबर को फ़्रैंचाइज़ ने अपने रीटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी. और अब ये ऑक्शन में टीम बनाने की तैयारी कर रही हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने पूरे छह प्लेयर्स रीटेन किए थे. ये दोनों ही फ़्रैंचाइज़ ऑक्शन में बिना किसी राइट टू मैच कार्ड के जाएंगी.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है, जिसके चलते इस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद खड़ा होता दिख रहा है.

‘कोहली पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं…’ चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बॉर्डर पार से आया चौंकाने वाला बयान

                                                                                                                                                विराट कोहली

CT2025 Shoaib Akhtar Insights on Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहराता जा रहा है. टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तीन अहम सवाल उठे हैं- क्या इसका आयोजन पाकिस्तान में होगा? क्या इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा? या इसे किसी अन्य देश में शिफ्ट किया जाएगा? विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सूचित किया कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ कर दिया कि वे हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेंगे और टूर्नामेंट की मेजबानी के अपने अधिकार पर कायम रहेंगे.

इस मुद्दे पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे बातचीत जरूर हो रही होगी. हमें उम्मीद बनाए रखनी चाहिए. यह एक सच्चाई है कि आईसीसी की 95-98 प्रतिशत स्पॉन्सरशिप भारत से आती है. ऐसे में कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा.”

शोएब अख्तर ने यह भी कहा, “यह सब सरकारों पर निर्भर करता है, इसका बीसीआई से ज्यादा लेना-देना नहीं है. विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं. पाकिस्तान भी विराट को अपने देश में खेलते देखना चाहता है. सोचिए, अगर उन्होंने पाकिस्तान में शतक बनाया तो यह उनके करियर का खास पल होगा. पाकिस्तान को हमेशा से यह टैग मिला है कि वह बड़े टूर्नामेंट्स की मेजबानी नहीं कर सकता. अगर यह चैंपियंस ट्रॉफी होती है, तो यह बड़े इवेंट्स के लिए रास्ता खोलेगी. हालांकि मुझे अभी भी लगता है कि ऐसा होना मुश्किल है, लेकिन उंगलियां क्रॉस करके इंतजार करिए.”

इस बीच, सूत्रों के मुताबिक आईसीसी और पीसीबी के बीच लगातार बातचीत चल रही है, और इस हफ्ते के अंत तक टूर्नामेंट का शेड्यूल फाइनल किया जा सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते इस विवाद का क्या निष्कर्ष निकलता है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन जाने से पाकिस्तान को कितने पैसों का हो सकता है नुकसान? जानिए !

Pakistan, Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी से टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान में एक टीम भेजने से भारत के इनकार को स्पष्ट करने के लिए कहा है. पाकिस्तानी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि पीसीबी भारत के दौरे से इनकार करने के लिए सुरक्षा कारणों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं होगा

Champions Trophy hosting drama Pakistan

Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy in Pakistan) की मेजबानी को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है. भारत ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है जिससे अब आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट को दूसरे देश में कराने के बारे में फैसला ले सकता है. वैसे, आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को लेकर भी विचार किया है लेकिन पाकिस्तान ने इसे मानने से इंकार कर दिया है. ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छीन भी सकती है. अगर ऐसा हुआ तो यकीनन पाकिस्तान को बड़ा नुकसान होने वाला है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया जाता है या किसी अन्य देश में स्थानांतरित कर दिया जाता है, तो पीसीबी को आईसीसी से बैन का भी सामना करना पड़ सकता है. , जिसमें आईसीसी के पर्याप्त फंडिंग में कटौती भी शामिल होगी, अगर वह वापस लेता है.

इतना ही नहीं, रिपोर्ट में कहा गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी को स्थानांतरित या स्थगित करने का मतलब होगा मेजबानी शुल्क के रूप में संभावित रूप से 65 मिलियन अमरीकी डालर का नुकसान, जो पीसीबी के लिए काफी ज्यादा धन है. रिपोर्ट में आगे ये भी है कि यह नुकसान और भी अधिक हो सकता है, क्योंकि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तीन निर्धारित वेन्यू – कराची, रावलपिंडी और लाहौर में बुनियादी ढांचे को ठीक करने के लिए काफी निवेश किए हैं. ऐसे में यदि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनती है तो पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है .

दूसरी ओर पीसीबी ने आईसीसी से टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान में एक टीम भेजने से भारत के इनकार को स्पष्ट करने के लिए कहा है. पाकिस्तानी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि पीसीबी भारत के दौरे से इनकार करने के लिए सुरक्षा कारणों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड ने पिछले दो साल में तीन बार पाकिस्तान का दौरा किया है, इंग्लैंड ने दो बार और ऑस्ट्रेलिया ने उसी अवधि में एक बार दौरा किया है.

क्या होगी रोहित के बिना भारत प्लेइंग 11ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज के पहले या दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। उनकी अनुपस्थिति टीम इंडिया के लिए चुनौती बन गई है क्योंकि उन्हें उनके बिना सबसे प्रभावी लाइनअप की रणनीति बनानी होगी। हिटमैन के बिना भारत की संभावित सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन पर एक नज़र डालें।

रोहित के बिना ओपनिंग जोड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाली टेस्ट सीरीज में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। रोहित के टेस्ट में न खेलने से टीम की ओपनिंग जोड़ी और ओवरऑल प्लेइंग इलेवन के चयन में जटिलता आ सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए, आइए देखें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। अगर रोहित पहले दो टेस्ट में से किसी के लिए भी उपलब्ध नहीं होते हैं, तो यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल संभावित ओपनर हैं, जो शीर्ष पर संतुलित बाएं-दाएं संयोजन बनाते हैं।

शुभमन गिल के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद है, जिससे लाइनअप में स्थिरता आएगी, जबकि विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण होंगे। पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। विराट ने अपने अधिकांश टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए, जबकि शुभमन ने 91 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को ‘द कंगारू’ के खिलाफ अपनी दूसरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में मदद की।

मध्य क्रम स्थिरता: क्रमांक 5, 6, और 7

भारत नंबर 5 पर विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत को उतार सकता है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हाल ही में संपन्न IND vs NZ सीरीज में भी वे बेहतरीन फॉर्म में हैं। भारत की हार के बावजूद, पंत ने नंबर 5 पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए कई अर्धशतक बनाए। छठे स्थान पर भारत बड़ा दांव खेल सकता है और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली बार सरफराज खान को मौका दे सकता है। इस युवा बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक 150 रन बनाए थे। जबकि सातवें स्थान पर टीम के एकमात्र स्पिनर और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आएंगे।

पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के अहम खिलाड़ी ऋषभ पंत इस सीरीज में टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर होंगे।

पार्थ पर चार तेज गेंदबाजों की रणनीति

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजों की अनुकूल पिचों को देखते हुए भारत के चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना है। भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी इकाई की अगुआई करेंगे, जिसमें मोहम्मद सिराज और आकाश दीप शामिल होंगे। ऑस्ट्रेलिया में भारत की पिछली सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह ने वहां सात टेस्ट मैचों में 21.25 की प्रभावशाली औसत के साथ 32 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के अनुकूल पिचों को देखते हुए भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है।

पर्थ में प्रसिद्ध कृष्णा की बढ़त

टीम इंडिया पर्थ में प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाने पर विचार कर सकती है, जहां उनकी लंबाई उन्हें विकेट से अतिरिक्त उछाल हासिल करने में मदद कर सकती है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एमसीजी में दूसरे चार दिवसीय मैच के दौरान, कृष्णा ने छह विकेट लिए, जिसमें उन्होंने मेजबान बल्लेबाजों को चुनौती देने के लिए उछाल का प्रभावी ढंग से उपयोग किया। उनके शामिल होने से भारत की तेज गेंदबाजी लाइनअप को एक अनूठा लाभ मिल सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

  1. केएल राहुल
  2. यशस्वी जायसवाल
  3. शुभमन गिल
  4. विराट कोहली
  5. सरफराज खान
  6. ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
  7. रवींद्र जडेजा
  8. जसप्रीत बुमराह
  9. मोहम्मद सिराज
  10. आकाश दीप
  11. प्रसिद्ध कृष्णा

 

 

 

 

आर्यन बनी अनाया,संजय बांगर के बेटे ने करवाया जेंडर चेंज

पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) के बेटे आर्यन (Aryan Bangar) ने अपना लिंग परिवर्तन करवाया है. आर्यन हार्मोन ट्रांसप्लांट थेरेपी (HRT) का सहारा लेकर अब अनाया (Anaya Bangar) बन गई हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा क
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपने लिंग परिवर्तन की जानकारी दी. आर्यन ने 11 महीने पहले अपनी हार्मोन ट्रांसप्लांट की जर्नी शुरू की. इसको लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं अपनी ताकत खो रही हूं लेकिन मैं खुश हूं. शरीर में बदलाव हो रहे हैं, लेकिन ‘डिस्फोरिया’ में आसानी हो रही है. अभी एक लंबा सफर तय करना है, मगर हर एक कदम मुझे अपना-सा लगता है.

क्या होती है हार्मोन ट्रांसप्लांट थेरेपी?

कई बार व्यक्ति अपने लिंग को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं. वे अपने जेंडर के सामान्य शारीरिक व्यवहार के विपरीत अनुभव करते हैं. आज डॉक्टरों का सहारा लेकर वे अपने हार्मोंस में बदलाव करवा लेते हैं, जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से संतुष्टि का अनुभव करते हैं. लिंग परिवर्तन के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम के साथ साइकोलॉजिस्ट और न्यूरो सर्जन भी होते हैं. भारत में इसे 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने नालसा बनाम भारत सरकार के एक वाद में इसकी अनुमति दी. 21 वर्ष से कम आयु के लोगों की सर्जरी अभिभावक (माता-पिता) की अनुमति से ही की जाती है.

आर्यन भी अपने पिता की तरह क्रिकेट खेलते हैं. आर्यन (अनाया) ने एक और पोस्ट में अपने क्रिकेट के प्रति प्रेम के बारे में भी बताया. बचपन से क्रिकेट मेरे जीवन का हिस्सा रहा है. मैंने पिता को देश के लिए खेलते हुए देखा है और मैंने भी क्रिकेट के सारे स्किल सीखे हैं, मेरा सपना भी अपने देश के लिए खेलना था. लेकिन मुझे कभी नहीं पता था, कि मुझे उस खेल को छोड़ना पड़ेगा जो मेरा प्यार और जुनून रहा है. लेकिन हार्मोन ट्रांसप्लांट थेरेपी के कारण मेरे शरीर में बदलाव आ रहे हैं, मेरा शरीर कमजोर पड़ता जा रहा है, मेरे शरीर में एथलेटिक क्षमता घटती जा रही है. मेरा खेल मुझसे दूर जा रहा है.

                                                           ‘आर्यन बनी अनाया’, संजय बांगर के ‘बेटे’ ने करवाया जेंडर चेंज 2

वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लोकल क्रिकेट क्लब, इस्लाम जिमखाना के लिए क्रिकेट खेलते हैं. उनकी अधिकतम सोशल मीडिया पोस्ट इंग्लैंड से की गई हैं, उनमें से एक में वीडियो पोस्ट कर अपने क्रिकेट कौशल के बारे में दिखाया था.

Champions Trophy 2025: ICC इवेंट्स में भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा पाकिस्तान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है. इससे गुस्साए पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ किसी भी आईसीसी इवेंट में नहीं खेलेगी.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर बढ़ते विवाद के बीच पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किसी भी आईसीसी इवेंट में नही खेलने का फैसला किया है. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान आधिकारिक रूप से इस टूर्नामेंट का मेजबान है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पहले ही पीसीबी को पुष्टि कर दी है कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा.

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान सरकार सख्त

भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट का दावा किया गया है कि पाकिस्तान वैश्विक आयोजन से पीछे हट सकता है. PCB प्रमुख मोहसिन नकवी पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा. अगर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया जाता तो भारत अपने मैच किसी तटस्थ देश में खेलता. हालांकि, डॉन डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी से हटने के लिए कहने पर विचार कर रही है.

Champions Trophy 2025: एशिया कप में भी नहीं खेलेगा पाकिस्तान

डॉन ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “ऐसे मामले में सरकार जिन विकल्पों पर विचार कर रही है उनमें से एक विकल्प यह है कि पीसीबी से कहा जाए कि वह सुनिश्चित करे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भाग न ले.” रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रही है. डॉन की इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी से यह भी कह सकती है कि वह आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के किसी भी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे, जब तक कि दोनों देशों के बीच सरकारी स्तर पर मुद्दे हल नहीं हो जाते.

Champions Trophy 2025: भारत का दौरा करता रहा है पाक

पिछले साल एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाना था. लेकिन बाद में इसे हाइब्रिड मॉडल में बदल दिया गया, जिसमें भारत के मैच श्रीलंका में खेले गए. भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2012 में एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेली थी. तब से, दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. पाकिस्तान 2016 में टी-20 विश्व कप और 2023 में वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा कर चुका है.

Exit mobile version