Bihar News: ’15 दिनों में उड़ा देंगे’, सांसद पप्पू यादव को फिर धमकी, कुरियर से भेजी चिट्ठी

Pappu Yadav Threat: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार फोन से नहीं बल्कि एक खत के जरिए उन्हें मारने की धमकी मिली है.

Pappu Yadav

MP Pappu Yadav: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पूर्णिया आवास पर कुरियर से एक चिट्ठी भेजी गई है. कुंदन कुमार नामक व्यक्ति ने चिट्ठी भेजी है. चिट्ठी में उसने लिखा है कि मेरा मित्र लॉरेंस विश्नोई साबरमती जेल से बार-बार तुम को फोन करता है, लेकिन तुम फोन नहीं उठाता है. तुम्हारी उल्टी गिनती चालू हो गई.

चिट्ठी में लिखा गया है कि तुम्हारे पूर्णिया आवास अर्जुन भवन को 15 दिन में उड़ा देंगे. तुमको अगर हमसे संपर्क करना है तो चिट्टी में मेरा नंबर लिखा है, उस पर संपर्क करो. बता दें बाबा सिद्दकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि लॉरेंस विश्नोई दो टके का गुंडा है. अगर अनुमति मिले तो उसके नेटवर्क को 24 घंटे में ध्वस्त कर दूंगा.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मुंबई में बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान के करीबी दोस्त कहे जाने वाले बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड को लेकर बयान दिए थे।

इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से उन्हें धमकी मिलने का मामला सामने आया था। खुद सांसद यादव ने अपने वीडियो जारी कर इस संबंध में जानकारी दी थी।

इसके अलावा उन्होंने बिहार पुलिस और केंद्र सरकार को सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए पत्र भी लिखा था। इसके बाद बीते रोज भी पप्पू यादव का एक वीडियो सामने आया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मुझे मारना है तो मार दो।

बता दें कि शनिवार 2 नवंबर को भी पप्पू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें भी वह कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि वह आने वाले दिनों में झारखंड और महाराष्ट्र जाने वाले हैं। मुझे मारना है तो मार दो। मैं अपना काम करता रहूंगा।

पप्पू यादव ने आज भी दर्ज कराई शिकायत

इधर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी जा रही धमकी को लेकर पूर्णिया के सहायक खजांची थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सांसद पप्पू यादव ने थाने में दो लिखित आवेदन दिए हैं।

इसमें से एक आवेदन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग तो दूसरे आवेदन में अमन साहू और मयंक सिंह के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने का अनुरोध किया है। सहायक खजांची थाना अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि सांसद ने दो लिखित आवेदन दिए हैं। लेकिन संसद का आवास केहाट थाना क्षेत्र में रहने के कारण इस आवेदन को वहां भेजा गया है।

पूर्णिया सांसद को धमकी देने का आरोपी शख्स पुलिस की गिरफ्त में।

कौन है धमकी देने वाला शख्स?

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से गिरफ्तार हुए शख्स का नाम कृष्ण कुमार पांडेय का बेटा महेश पांडेय बताया गया है। वह दिल्ली में सेक्टर 4 का रहने वाला है। वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर सांसद यादव को धमकी दे रहा था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। वह पहले पूर्व सांसद/विधायक के पास काम करता था। पुलिस ने बताया कि वह कुछ दिन पहले घूमने के लिए यूएई गया था। आरोपी की साली (पत्नी की बहन) वहीं रहती है।

साली के नाम पर ली थी सिम

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने यूएई में ही अपनी साली के नाम पर सिम कार्ड खरीदा था। वह वहां रहने के दौरान उक्त सिम का उपयोग करता रहा। इसके बाद भारत लौटा। परंतु लौटते वक्त उक्त सिम को अपने पास ही रख लिया।

इसके बाद भारत लौटने पर आरोपी ने उक्त सिम कार्ड के नंबर पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया और इसका उपयोग करने लगा। पुलिस ने बताया कि इस बीच बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर दिए गए सांसद पप्पू यादव के बयान विभिन्न समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए था।

गूगल से खोजा सांसद यादव का नंबर

इसके बाद आरोपी ने गूगल से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का नंबर खोजा और उस पर संदेश भेजा। पुलिस ने मामले में यूएई के उक्त सिम कार्ड और व्हाट्सएप के लिए इस्तेमाल हो रहे मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है।

इसके साथ ही आरोपी की पत्नी के मोबाइल और सिम कार्ड को भी जब्त कर लिया है। बता दें कि मामले में केहाट थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सनहा (एनसीआर) दर्ज किया था।

कौन है गिरफ्तार आरोपी?

1. महेश पाण्डेय के द्वारा धमकी देने के लिए प्रयोग में लाए व्हाट्सएप नंबर वाला सिम और मोबाइल जिसमें व्हाट्सएप का प्रयोग किया जा रहा था।

2. महेश पाण्डेय की पत्नी का मोबाइल और सिम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *