Bangladesh News: बांग्लादेश में जल्द होंगे चुनाव! नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त नासिर ने ली शपथ

Bangladesh New Election Commission sworn बांग्लादेश में रविवार को नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन और चार अन्य आयुक्तों ने अपने पद की शपथ ली। पिछले लंबे समय से ये पद खाली था। चुनाव आयोग की नियुक्ति अंतरिम सरकार द्वारा नियुक्त एक समिति द्वारा नए चुनाव आयोग प्रमुख और उन सदस्यों के नामों की सिफारिश करने के कुछ दिनों बाद की गई।

Hero Image
Bangladesh News: बांग्लादेश में जल्द होंगे चुनाव! (फाइल फोटो)

पीटीआई, ढाका। Bangladesh New Election Commission sworn: रविवार को बांग्लादेश में नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन और चार अन्य आयुक्तों ने अपने पद की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश सैयद रेफात अहमद ने नए आयोग को पद की शपथ दिलाई।

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को छात्रों के नेतृत्व में हुए आंदोलन में उखाड़ फेंका गया था, इसके बाद बांग्लादेश के पिछले मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस्तीफा दे दिया था। तब से ये पद खाली था।

नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त का शपथ ग्रहण

मुख्य न्यायाधीश सैयद रेफात अहमद ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के लाउंज में आयोजित एक समारोह में नए चुनाव आयोग को पद की शपथ दिलाई, जिसमें शीर्ष अदालत के न्यायाधीश और संबंधित अधिकारी शामिल हुए।

नए मुख्य चुनाव आयुक्त इससे पहले सेवक सैन्य अधिकारी और निचली न्यायपालिका के न्यायाधीश के रूप में काम कर चुके हैं। वहीं, अन्य चार नए चुनाव आयुक्त क्रमशः सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश मोहम्मद अनवारुल इस्लाम सरकार और अब्दुर रहमानल मसूद, सरकार की सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव बेगम तहमीदा अहमद और सेवानिवृत्त सेना ब्रिगेडियर जनरल अबुल फजल मोहम्मद सनाउल्लाह हैं।

राष्ट्रपति ने की थी नियुक्ति

गौरतलब है कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने 21 नवंबर को इस पद पर नियुक्ति की थी। पिछले 5 सितंबर से ये पद रिक्त था। बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से जाने के बाद काजी हबीबुल अवाल के नेतृत्व वाले पिछले आयोग के सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था।

लंबे समय से खाली था पद

बता दें कि बांग्लादेश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवाल और आयोग के अन्य सदस्यों ने 5 सितंबर को अपने त्यागपत्र दे दिए थे। अधिकारियों ने कहा कि साल 1972 में अपनी स्थापना के बाद चुनाव आयोग इतने दिनों तक कभी रिक्त नहीं रहा है। विगत 29 अक्टूबर को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जुबैर रहमान चौधरी के नेतृत्व में छह सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस समिति के प्रत्येक सदस्य को चुनाव आयोग की सदस्यता के लिए दो लोगों के नाम का सुझाव देना था।

जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग

बांग्लादेश में चुनाव आयोग की स्थापना इसलिए की गई है क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के अलावा कई अन्य राजनीतिक दल पिछले कई हफ्ते से देश में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। विगत 17 नवंबर को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार ने कहा था कि उनकी सरकार चुनावी सुधारों पर निर्णय होते ही चुनाव का रोडमैप जारी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *