All posts by By the author

हिंदी ख़बर पढ़े घर बैठे ताज़ा जानकारी बॉलीवुड, खेल, राजनेतिक भोजपुरी सिनेमा, एजुकेशन, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, ज्योतिष और टॉप न्यूज़ तुरंत प्राप्त करे न्यूज़ ताज़ा टॉप से.

खैर उपचुनाव: कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दिया बड़ा अल्टीमेटम, अब बदलेंगे इतिहास!

सीएम योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव का प्रचार करने में जुटे हुए हैं लेकिन हकीकत कुछ और है. कांग्रेस मोहब्बत की दुकान चलाने वाली है और यह लोग कटेंगे और बटेंगे के नारे को लेकर लोगों को बहकाने वाले हैं.

खैर उपचुनाव

UP Bypolls 2024: अलीगढ़ के विधानसभा खैर में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा बड़े दावे किए जा रहे हैं. कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है जिस तरह से कांग्रेस के द्वारा तैयारी की जा रही है. विधानसभा खैर में एक तरफा चुनाव होने वाला है. खैर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पटकनी देने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा जोर शोर से तैयारी करते हुए जल्द भाजपा को मात दी जाएगी.

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव का प्रचार करने में जुटे हुए हैं लेकिन हकीकत कुछ और है. कांग्रेस मोहब्बत की दुकान चलाने वाली है और यह लोग कटेंगे और बटेंगे के नारे को लेकर लोगों को बहकाने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है लेकिन कांग्रेस मोहब्बत की दुकान चलाती है. यही कारण है कि कांग्रेस से लोग जुड़ रहे हैं.

राहुल गांधी को लेकर उनके द्वारा कहा गया कि जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल यात्रा पर निकले और लोगों को मोहब्बत का पैगाम दें. ऐसे लोगों से दूर कौन जा सकता है. यही कारण लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के प्रत्याशी ने विधानसभा खैर में बीजेपी को पटकनी दी थी. यही इतिहास अब एक बार फिर दोहराया जाने वाला है.

UP News: गांवों के विकास के लिए यूपी में तय होगी अधिकारियों की जवाबदेही, ड्रोन से होगी निगरानी

युवाओं को धर्म में बांट रही बीजेपी- कांग्रेस

उनका कहना है कि कांग्रेस के द्वारा किसानों का हक दिया और बुजुर्गों को सम्मान दिया है. युवाओं को नौकरी देने का काम कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया. लेकिन बीजेपी के द्वारा युवाओं को बेरोजगार और युवाओं को धर्म में बांटने का काम किया है. यही कारण राहुल गांधी की दुकान मोहब्बत की दुकान हर रोज बढ़ती हुई नजर आ रही है. आगामी समय में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस बहुत आगे जाएगी, जिसका परिणाम खैर विधानसभा में जल्द देखने को मिलेगा. उनके द्वारा बीजेपी के प्रत्याशी की करारी हार के दावे किये हैं.

पूरे मामले पर गौरांग देव चौहान प्रदेश महासचिव के द्वारा विधानसभा खैर में होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत के दावे किए हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि कांग्रेस की प्रत्याशी एक तरफा जीत हासिल करेगी, बीजेपी का प्रत्याशी हारेगा. यही कारण है कि लगातार का जोर भाजपा लगाती नजर आ रही है. आंगनबाड़ी व अन्य सरकारी कार्यकर्ताओं को आगे लाने का काम बीजेपी के द्वारा किया जा रहा है. अब देखना यह होगा बीजेपी को सपा और कांग्रेस की संयुक्त प्रत्याशी पटकनी दे पाएगी या फिर नहीं.

लाडली बहना वाली कोई भी महिला कांग्रेस रैली में दिखे तो बताएं, हम उसे पैसा नहीं देंगे”, BJP सांसद के विवादित बोल पर चुनाव आयोग ने किया मामला दर्ज

लाडली बहना’ योजना से जुड़ी हितग्राही महिलाओं को लेकर सांसद धनंजय महाडिक ने एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद अब वे अपने बयान को लेकर मुसीबत में फंस गए हैं। उनके विवादित बोल पर निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है

धनंजय महाडिक

महाराष्ट्र भाजपा सांसद धनंजय महाडिक महिलाओं पर दिए बयान के बाद अब मुश्किल में फंस गए हैं। बीते शनिवार को उन्होंने एक सभा में कहा कि ‘लाडली बहन’ योजना से 1500 रु. लेने वाली महिलाएं कांग्रेस की रैली में दिख जाएं तो उनकी फोटो खींचें और हमें भेंजें, ताकि ऐसी महिलाओं का हम बंदोबस्त कर सकें, साथ ही उन्हें दी जाने वाली 1500 रुपए की दी जाने वाली रकम तत्काल बंद कर सकें। हमारी सरकार से सहायता लेना और उनके गीत गाना, ऐसा नहीं चलेगा बहना।

चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

सांसद महादिक के इस विवादित बयान से कोल्हापुर जिले के साथ पूरे महाराष्ट्र में बवाल मच गया है। चुनाव आयोग ने धनंजय महाडिक पर इस बयान को लेकर कड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्शन 179 के तहत उनपर नोटिस जारी किया है। निर्वाचन आयोग ने महाडिक को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। कांग्रेस नेता भी उनके इस बयान का कड़ा विरोध जताते हुए उन पर टूट पड़ें। वहीं कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता भी उन पर कोल्हापुर शहर में स्थित राजाराम पूरी पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की मांग करती नजर आ रही हैं।

BJP सांसद ने मांगी माफी

महाडिक की विवादित टिप्पणी पर एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने महिला आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की कड़ी आलोचना के बाद, महाडिक ने अपनी टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगी। जिसमें उन्होंने कहा कि यह विपक्षी एमवीए की प्रतिक्रिया थी, जो “वोट जिहाद” में लिप्त थी। भाजपा सांसद ने कहा कि उनकी पत्नी और उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आत्मनिर्भरता के लिए बहुत काम किया है।

आगे उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, “मेरे बयान का उद्देश्य कभी किसी मां या बहन का अपमान करना नहीं था। बल्कि, चुनाव के दौरान प्रचार करते समय मैंने दृढ़ता से कहा था कि ‘लड़की बहन योजना’ केवल महायुति सरकार के कारण सफल हुई है। यह उन महिलाओं के लिए एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी, जो विपक्ष के झूठे प्रचार का शिकार हुई थीं, खासकर वोट जिहाद में शामिल लोगों के लिए।” भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर उनके बयान की गलत व्याख्या करके लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। माझी लड़की बहन इस चुनावी साल में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति की प्रमुख पहलों में से एक रही है। 20 नवंबर को होने वाले राज्य चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में सत्तारूढ़ गठबंधन ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आती है तो सहायता राशि को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दिया जाएगा।

Pramod Krishnam: ‘बस नाम के हिंदू हैं कांग्रेस अध्यक्ष’, खरगे ने आतंकी से की CM योगी की तुलना तो भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम

Pramod Krishnam Targeted Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खरगे पर भड़कते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वो जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि वो सनातनियों से चिढ़ गए हैं.

आचार्य प्रमोद कृष्णम (फाइल फोटो)

Acharya Pramod Krishnam Attack On Mallikarjun Kharge:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना आतंकवादियों से की, जिसको लेकर घमासान छिड़ गया है. मामले पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे सिर्फ नाम के हिंदू हैं, उनके कर्म तो हिंदुओं वाले बिल्कुल नहीं लगते.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे अपने नाम से हिंदू लगते हैं लेकिन उनके कामों से ऐसा नहीं लगता कि वे हिंदू हैं. उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि वे कौन हैं, हिंदू हैं या नहीं. कोई भी हिंदू संत-महात्माओं का अपमान नहीं कर सकता. जिस तरह से वे बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि वे सनातन से चिढ़ गए हैं. मुझे नहीं लगता कि सनातन से चिढ़ने वाले किसी भी व्यक्ति को भारत में राजनीति करने का अधिकार है.”

योगी आदित्यनाथ के खिलाफ टिप्पणी करना शोभा नहीं देता’

उन्होंने आगे कहा, “जो सनातन के खिलाफ है, वह भारत के खिलाफ है. जो भारत के खिलाफ है, वह सनातन के खिलाफ है. वे इतने वरिष्ठ नेता हैं, हिंदू संतों, सनातन और भगवा का अपमान यह उन्हें शोभा नहीं देता. यह ‘ऋषि प्रधान’ देश है. हिंदू संतों का अपमान नहीं करेंगे. योगी आदित्यनाथ पर इस तरह की ओछी टिप्पणी करना मल्लिकार्जुन खरगे को शोभा नहीं देता.”

खरगे पर बीजेपी भी भड़की

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “यह कांग्रेस का असली दर्शन और डीएनए है, जो हिंदू विरोधी और सनातन विरोधी है. इसलिए कांग्रेस अब कह रही है कि गेरूआ और भगवा, साधु के कपड़े पहनने वालों को राजनीति में नहीं आना चाहिए, लेकिन क्या वे मौलाना और मौलवी के बारे में कभी ऐसा कहेंगे?”

उन्होंने आगे कहा, “यह वही कांग्रेस है जो ‘भगवा आतंकवाद’, ‘हिंदू आतंकवाद’ के बारे में बोलती थी. वे अन्य धर्मों के बारे में ऐसी बातें कभी नहीं कहेंगे; यह दर्शाता है कि कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के लिए हिंदू आस्था को चोट पहुंचाई. वे ‘बटोगे तो कटोगे’ को सांप्रदायिक और वोट जिहाद को धर्मनिरपेक्ष मानते हैं.”

क्या कहा था खरगे ने?

झारखंड के रांची में चुनावी रैली में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “एक सच्चा योगी ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता. इस भाषा का इस्तेमाल आतंकवादी करते हैं. योगी मठ के प्रमुख हैं, भगवा वस्त्र पहनते हैं, लेकिन उनका मानना है कि मुख में राम बगल में छुरी है.” उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजीव गांधी के एक हत्यारे को माफ कर दिया था, जबकि पार्टी नेता प्रियंका गांधी ने हत्यारे को गले लगा लिया था. उन्होंने कहा, “यह करुणा है.”

Redmi A4 5G भारत में 20 नवंबर को होगा लॉन्च

ब्रांड द्वारा साझा किए गए टीज़र में फोन को काले और बैंगनी रंग में दिखाया गया है।

भारत में Redmi A4 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।

 

Redmi A4 5G भारत में लॉन्च की तारीख की आधिकारिक पुष्टि ब्रांड द्वारा कर दी गई है। यह ब्रांड की A-सीरीज में पहला 5G ऑफरिंग होगा और Redmi A3 के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा। Redmi A4 5G देश में 20 नवंबर को लॉन्च होगा और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ प्रमुख विवरणों को प्रकट करने के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट है। Redmi A4 5G को भारत के लिए तैयार किया जाएगा और यह पुष्टि की गई है कि यह स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट के साथ आएगा।

 

रेडमी ए-सीरीज़ एक बजट सेगमेंट लाइनअप है, जहाँ लाइनअप के फ़ोन की कीमत आमतौर पर 8,000 रुपये से कम होती है। हालाँकि, Xiaomi द्वारा पुष्टि की गई है कि Redmi A4 5G की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन फिर भी इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।

 

रेडमी A4 5G भारत लॉन्च

ब्रांड द्वारा पोस्ट की गई रेडमी ए4 5जी टीज़र इमेज में फोन को पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश को रखने के लिए एक बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है।

Redmi A4 5G में हाथों पर आरामदायक पकड़ के लिए गोल किनारों के साथ एक बॉक्सी चेसिस है। Xiaomi के अनुसार, बैक पैनल में प्रीमियम ‘Halo Glass’ डिज़ाइन है।

समर्पित माइक्रोसाइट पुष्टि करती है कि सेल्फी स्नैपर को समायोजित करने के लिए एक वॉटरड्रॉप नॉच और स्क्रीन के चारों ओर बड़े बेज़ेल्स होंगे।

वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाहिने किनारे पर हैं।

हार्डवेयर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट को भारत में Redmi A4 5G के साथ पहली बार वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। चिपसेट को 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है।

यह रेडमी ए3 के मीडियाटेक हीलियो जी36 से एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है।

 

1300 साल पुराना वो इकलौता मंदिर, जहां पूजे जाते हैं ‘मूछोंवाले श्रीकृष्‍ण’, ‘महाभारत’ युद्ध के दफन हैं कई राज

Lord Krishna Temple: भगवान श्रीकृष्‍ण के अनेक रूपों की पूजा पूरी दुनिया में होती है. कहीं उन्‍हें गोवर्धनधारी के रूप में पूजते हैं, तो क‍िसी के लि‍ए वो बाल-गोपाल हैं. लेकिन चेन्नई के श्रीपार्थसारथी पेरुमल मंदिर में भगवान

ये मंदिर 1300 साल पहले 8वीं शताब्‍दी में बनाया गया था.

Lord Krishna Temple: सनातन धर्म में श्रीकृष्‍ण एक ऐसे अवतार हैं, ज‍िन्‍हें पूरी दुन‍िया में पूजा जाता है. कोई उन्‍हें ‘लड्डू गोपाल’ स्‍वरूप में अपने बच्‍चे की तरह रखता है तो कहीं ‘राधा कृष्‍ण’ के प्रेममयी स्‍वरूप को प्रेम का आधार मानकर पूजा जाता है. कहीं वो जगत के पालनहार के तौर पर अपने भाई-बहन के साथ प्रभू जगन्नाथ बनकर व‍िराजमान हैं तो कहीं उन्‍हें द्वारका के राजा बनाकर द्वारकाधीश के रूप में पूजा जाता है. बाल्‍यावस्था से लेकर महाभारत के युद्ध में अर्जुन के माध्‍यम से गीता का ज्ञान देने तक, श्रीकृष्‍ण के हर स्‍वरूप से भक्‍तों का अपना लगाव है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि भगवान कृष्‍ण का वो एकमात्र मंदिर कौनसा हैं, जहां उन्‍हें ‘गीता के उपदेशक’ के रूप में पूजा जाता है? इतना ही नहीं, भारत में स्‍थापित इस प्राचीन मंदिर में श्रीकृष्‍ण की प्रतिमा को मूछों के साथ द‍िखाया गया है. आइए आपको बताते हैं इस मंदिर के बारे में.

चेन्नई का पार्थसारथी मंदिर

ये है चेन्नई का पार्थसारथी मंदिर, जो तिरुवल्लीकेनी और ब्र‍िट‍िश दौर के ट्रिपलिकेन बीच में स्थित है. इसे मूल रूप से 8वीं शताब्दी में पल्लवों द्वारा बनाया गया था और बाद में 11वीं शताब्दी में विजयनगर के राजाओं द्वारा इसका जीर्णोद्धार किया गया था. ये भारत का इकलौता पारंपरिक मंदिर है, जहां भगवान कृष्‍ण को गीता के उपदेशक के रूप में पूजा जाता है. पार्थसारथी का अर्थ संस्कृत में अर्जुन का सारथी से है, जो महाभारत में युद्ध के समय अर्जुन के सारथी श्री कृष्ण थे. पार्थसारथी मंदिर का निर्माण 8वीं शताब्दी में हुआ था जो श्री कृष्ण को समर्पित है. इस मंद‍िर में स्‍थाप‍ित भगवान की प्रत‍िमा में श्रीकृष्‍ण को ‘मूछों’ के साथ द‍िखाया गया है. संभवत: ये भारत का एकमात्र मंदिर है, जहां श्रीकृष्‍ण को एक उपदेशक के रूप में पूजा जाता है. ये मंदिर अपने गोपुरम और वास्तुशिल्प के लिए प्रसिद्ध है.

इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्‍ण को गीता का ज्ञान देने वाले उपदेशक के रूप में पूजा जाता है.

राजा नरसिंहवर्मन प्रथम ने इस मंदिर की नींव रखी थी. मंदिर और क्षेत्र का नाम इसके आसपास के पवित्र तालाब से लिया गया है जिसमें पांच पवित्र कुएं हैं, जिनका पानी पवित्र नदी गंगा से भी अधिक पवित्र माना जाता है. इस मंदिर में भगवान व‍िष्‍णु के अन्‍य अवतारों के भी व‍िग्रह हैं. मंदिर में भगवान नरसिंह या थेलिया सिंघार, श्री योग नरसिंह, भगवान गजेंद्र वरदार, भगवान राम के रूप में भगवान चक्रवर्ती थिरुमगन, भगवान रंगनाथ, देवी वेदवल्ली थायर, महान तमिल विद्वान आंडल और भगवान वेंकटकृष्ण और भगवान चक्रवर्ती थिरुमगन के परिवारों को समर्पित मंदिर भी हैं.

मंदिर में जाने पर आप पाएंगे कि भगवान पार्थस्वामी और भगवान नरसिंह के मंदिरों के द्वार अलग-अलग हैं.

 

Up By Election : ‘अली-अली की रट लगाने वाले भी बजरंग बली को…’, सपा के पोस्टर पर बवाल, BJP का पलटवार

सपा ने पोस्टर में लिखा PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत,अली भी है, बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।

By-Election: उत्तर प्रदेश उपचुनावों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटोगे तो कटोगे’ ने नारे के बाद से प्रदेश में नया पोस्टर वार का दौर शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से हर रोज कोई न कोई नया नारा गढ़कर पोस्टर जारी किया जा रहा है। ऐसा ही एक पोस्टर आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर दिखाई दिया जिस पर अली और बजरंगबली का जिक्र किया गया है।

 

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक बाजपेयी की ओर से जारी पोस्ट पर लिखा है, “PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत, अली भी है, बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है।”

समाजवादी पार्टी ने जारी किया नया पोस्टर

                                 

बजरंगबली का आशीर्वाद उनको मिलने वाला नहीं- राकेश त्रिपाठी

समाजवादी पार्टी के अली और बजरंगबली वाले पोस्टर पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा कि जो हमेशा केवल अली-अली की ही रट लगाया करते थे आज उपचुनाव में उनका बजरंगबली भी दिखाई देने लगे हैं। हिंदुओं के भीतर जाति विभाजन करने वाले लोग अब हिंदुओं की एकजुटता से कहीं ना कहीं घबरा गए हैं। बटोगे तो कटोगे नारे से इतना घबरा गए हैं, कि रोज नए नारे लेकर सामने आ रहे हैं लेकिन फिर भी किसी नारे से जनता जुड़ नहीं रही है। यही कारण है कि बजरंगबली को भी अली के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बजरंगबली का आशीर्वाद उनको मिलने वाला नहीं है।

यूपी में पोस्टर वार का नया दौर

बता दें कि सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर सपा दफ्तर के बाहर पोस्टल लगाए गए थे। जिसमें लिखा था-‘सत्ताईस का सत्ताधीश’। इस पर पलटवार करते हुए। निषाद पार्टी ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को ’27 का खेवनहार’ बताते हुए राजधानी में कई पोस्टर लगवाए थे। इसके बाद एक बार फिर सपा ने कटेंगे तो बाटेंगे के स्लोगन पर पोस्टर लगाया है तो निषाद पार्टी की ओर से ‘सत्‍ताइस का नारा, निषाद है सहारा’ का पोस्टर लगाया है।

 

 

दिवाली ही नहीं, शादी और चुनावों में भी पटाखे चलाने पर लग सकता है बैन! सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली से ऐसा क्या कहा?

 

पटाखों पर बैन अब पूरे साल लगा रह सकता है. Supreme Court ने Delhi Police से कहा बैन पूरे साल होना चाहिए. सिर्फ दिवाली पर ही नहीं. शादियों और चुनाव जीतने के दौरान पटाखे जलाए जा रहे हैं, पुलिस ने क्या कार्रवाई की है

दिवाली हो, शादी-ब्याह हो, चुनाव की जीत हो या फिर कोई और ही जश्न क्यों न हो. पटाखों पर बैन अब साल भर के लिए लगा रह सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों को लेकर दिल्ली पुलिस से कई कड़े सवाल पूछ लिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया है कि दिल्ली में साल भर पटाखों और आतिशबाजी पर पाबंदी रह सकती है. कोर्ट ने कहा कि

क्या किसी को प्रदूषण फैलाने का मौलिक अधिकार है? बैन पूरे साल होना चाहिए. सिर्फ दिवाली पर ही नहीं. शादियों और चुनाव जीतने के दौरान पटाखे जलाए जा रहे हैं, पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

 

25 नवंबर तक मांगा जवाबसुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है कि पटाखों पर बैन के आदेश को लागू करने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से 25 नवंबर तक जवाब मांगा है. इसके बाद दिल्ली सरकार के वकील ने कोर्ट को 14 अक्टूबर का आदेश दिखाया, जिसमें दिल्ली के अंदर पटाखे और आतिशबाजी की खरीद बिक्री, परिवहन और जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया था. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आपके हलफनामे में कहा गया है कि आप केवल दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध लगाएंगे और शादी और चुनाव समारोहों के दौरान आप ऐसा नहीं करेंगे? ऐसी स्थिति में पटाखों पर बैन केवल आईवॉश है.

दिवाली तक ही सीमित नहीं बैनसुनवाई के दौरान, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आखिर पटाखों पर बैन का आदेश सिर्फ दीवाली तक ही क्यों सीमित है? कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या दिल्ली पुलिस ने बिक्री पर प्रतिबंध लगाया?  दिल्ली पुलिस आयुक्त प्रतिबंध लागू करने के लिए एक स्पेशल सेल बनाकर हरेक थाने के SHO को इसकी जिम्मेदारी दे. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को पटाखों पर बैन लगाने के लिए स्पेशल सेल बनाने को कहा है. दिल्ली सरकार भी पूरे साल पटाखों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है.

धर्म नहीं देता है प्रदूषण को बढ़ावासुप्रीम कोर्ट ने कहा- हमारा मानना ​​है कि कोई भी धर्म ऐसी किसी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देता है जो प्रदूषण को बढ़ावा दे या नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ समझौता करे. हम मानते हैं कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार के आदेश को लागू करने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई. कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने का अधिकार अनुच्छेद 21 के तहत एक मौलिक अधिकार है.

 

 

IPL Auction 2025: इन 5 खिलाड़ियों के लिए होगी ‘लड़ाई’, 20 करोड़ से ज्यादा की लग सकती है बोली

IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन इस महीने के आखिरी हफ्ते में हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के रियाद में ऑक्शन हो सकता है. इससे पहले सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. कई शीर्ष खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीमों ने रिटेन किया है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अपनी टीमों के साथ जारी रखने का फैसला नहीं किया और अब वे मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे. हम यहां पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो ऑक्शन में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिक सकते हैं.

ऋषभ पंत

1/5

ऋषभ पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए थे, लेकिन अब उन्हें दिल्ली-आधारित फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया गया है. वह आईपीएल नीलामी में शामिल होंगे. 27 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे बड़े नामों में से एक हैं. पंत कप्तानी के लिए भी एक अच्छा विकल्प हैं और वह बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं.

अर्शदीप सिंह

2/5

अर्शदीप सिंह मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजों में से एक हैं.  वह नई गेंद के साथ और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. अर्शदीप टी20 वर्ल्ड कप 2024 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. कई टीमों की नजर उनके ऊपर है.

केएल राहुल

3/5

लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया गया है.अब वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे. 32 वर्षीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल में 132 मैचों में 4683 रन बनाए है. राहुल अपनी कप्तानी को लेकर भी डिमांड में रहेंगे.

श्रेयस अय्यर

4/5

श्रेयस अय्यर ने 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का नेतृत्व करते हुए आईपीएल खिताब जीता, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोलकाताकी टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. अय्यर एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने दो आईपीएल टीमों का फाइनल में नेतृत्व किया है. उन्होंने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाया था. कप्तानी के कारण उनकी काफी मांग होगी. मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन बैटिंग के लिए भी जाने जाते हैं.

ईशान किशन

5/5

मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है. किशन भी एक आक्रामक शीर्ष क्रम के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं जो कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं. उन्हें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी.

बटेंगे तो कटेंगे…एक हैं तो सेफ हैं’,CM योगी ने झारखंड में चला हरियाणा वाला दांव, जीत कितनी पक्की?

सीएम योगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव वाला दांव झारखंड में भी दोहराने की कोशिश की। उन्होंने संदेश दिया कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तोसेफ (सुरक्षित) रहेंगे।

बटेंगे तो कटेंगे…

CM Yogi in Bhawnathpur Rally: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चुनावी राज्य झारखंड में पूरी ताकत झोंकने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव वाला दांव झारखंड में भी दोहराने की कोशिश की। उन्होंने यहां भी संदेश दिया कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ (सुरक्षित) रहेंगे।

दरअसल, सीएम योगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान ‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा दिया था। माना गया कि उनका यही दांव वहां बीजेपी के लिए बड़ी संजीवनी बना। इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर झारखंड में अपना नारा दोहराया।

बता दें कि सीएम योगी ने ‘बंटेंगे तो कंटेंगे’ नारा दिया था। इसके बाद यह चुनावी कैंपेन के दौरान पीएम मोदी ने ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा दिया। ऐसा में इन दिनों ‘बंटेंगे तो कंटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ चुनावों में गूंजता सुनाई दे रहा है।

बंटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे- योगी ने दोहराया नारानारा

गढ़वा के भवनाथपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर राज्य को रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए धर्मशाला में तब्दील कर देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि माफिया, पत्थरबाजों और त्योहारों में अराजकता फैलाने वालों और व्यवधान पैदा करने वालों से निपटने के लिए झारखंड में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए धर्मशाला में तब्दील हो गया है, जिन्हें अराजकता फैलाने के लिए खुली छूट दे दी गई है।

उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि अगर वे विभाजित हुए तो उनका सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘बंटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ (सुरक्षित) रहेंगे।’

CM योगी ने आरोप लगाया कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार, अराजकता और प्राकृतिक संसाधनों की लूट को बढ़ावा दिया। इसके साथ ही उन्होंने सोरेन परिवार, लालू यादव के परिवार और गांधी परिवार की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि रांची, पटना और दिल्ली के तीन परिवार अपने ही विकास के लिए लूट और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

माफियाओं के सफाया के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत’

सीएम योगी ने कहा, ‘झामुमो नीत शासन के तहत प्राकृतिक संपदा को लूटा जा रहा है, मजदूर झारखंड से पलायन करने को मजबूर हैं और किसान आत्महत्या कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि यूपी की तर्ज पर पत्थरबाजों और माफियाओं को यमराज के घर तक टिकट देने के लिए झारखंड में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि झारखंड में झामुमो नीत शासन में लोगों को शांतिपूर्वक त्योहार नहीं मनाने दिए जा रहे हैं। साथ ही दावा किया कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश की सुरक्षा और गौरव, महिला सशक्तीकरण और युवाओं को रोजगार की गारंटी दे सकती है।

झारखंड में 13 नवंबर को मतदान

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Exclusive Interview: MVA ने मेरी योजना चुराई… महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले बरसे शिंदे, उद्धव को बताया कांग्रेसी

MVA ने मेरी योजना चुराई… महाराष्‍ट्र चुनाव से पहले बरसे शिंदे, उद्धव को बताया कांग्रेसीएकनाथ शिंदे महायुति सरकार के सीएम हैं. महाराष्‍ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इससे पहले सीएम शिंदे ने न्‍यूज18 इंडिया से बातचीत की. उन्‍होंने महाविकास अघाड़ी सरकार पर उनकी योजना को चोरी करने के आरोप लगाए

एकनाथ शिंदे महाराष्‍ट्र के सीएम हैं. (File Photo)

महाराष्ट्र चुनाव 2024 से ठीक पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने न्‍यूज18 इंडिया की टीम के साथ मुंबई से औरंगाबाद जाते समय चार्टर प्लेन में बातचीत की. इंटरव्‍यू के दौरान शिंदे ने कहा कि हमने पहले ही लड़की बहन योजना शुरू की थी, पैसे भी दिए और आगे भी देंगे. हमारी ही योजना महा विकास आघाड़ी (MVA) ने चुरा ली और कहा कि वो महिलाओं को तीन हजार रुपए देंगे. यह सब चुराने का काम करते है, हम जनता के लिए काम करते है. जनता को अब सब कुछ पता चल चुका है. जनता अब सब समझ चुकी है.

सीएम की लड़ाई पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी लड़ाई महा विकास आघाड़ी से है. वो एक दूसरे की टांग खींच रहे है. सीएम चेहरे को लेकर 23 नवंबरके बाद हम तीनों पार्टी के नेता एक साथ यह तह करेंगे कि कौन मुख्‍यमंत्री होगा.आदित्य ठाकरे कुछ भी बोलते है. पीएम मोदी और अमित शाह भाई लोकसभा में भी आए. अभी भी आ रहे है. कोई दंगा हुआ क्या, कुछ हुआ क्या? बस उन लोगों को कुछ बोलना है. आरोप लगाना है तो लगा दिया. एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम सिर्फ डेवलेपमेंट पर बात करते है, हमने जो ढाई साल में काम किया है, वो सबके सामने है. कोस्टल रोड, MHTL, नवी मुंबई एयर पोर्ट.. महा विकास आघाड़ी में ढाई साल में क्या किया है, वो बाते थे. एक काम बाते दे. उनका काम सिर्फ बड़े प्रोजेक्ट को रोकना था. महा विकास आघाड़ी सिर्फ और सिर्फ शरद पवार चला रहे है. वो ही पूरी महा विकास आघाड़ी को लीड कर रहे है.

उद्धव ठाकरे कांग्रेसी…

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, ‘उद्धव गुट और आदित्य बोलते है कि हमने चुनाव चिन्ह चुरा लिया. पार्टी चुरा ली. यह सब बच्चे की तरह बाते ना करे कि यह चुरा लिया, वो चुरा लिया. उनके फेवर में फैसला आए तो सब अच्छा ना आए तो सब बेकार. सिर्फ आरोप लगाते है, दिन रात मुझे गाली देते है. हिंदुत्व की विचार धारा को हम आगे बढ़ा रहे है. जो बाला साहेब ठाकरे ने सिखाया है. उनके पास कांग्रेस की विचार धारा है, कांग्रेस का वोट बैंक है, जो एक एक्सिडेंटल वोट बैंक है

अजित पवार पर क्‍या बोले?

अजित पवार के मायुति से जुड़ने पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसी ने अजित पवार को डराया और धमका नहीं है. वो अपने आप आए है. मोदी जी का काम देख कर आए है. उनको वहां काम करने का मौका ही नहीं मिला. महा विकास आघाड़ी के नेता तो सीएम के लिए दिल्ली से गली तक जा रहे है. महा विकास आघाड़ी में कोई भी एक नेता नहीं है जो काम करे. सब एक दूसरे के साथ टंगड़ी में टंगड़ी डाल कर लड़ रहे है.