Sambhal News: संभल की शाही जामा मस्‍जि‍द की सर्वे र‍िपोर्ट आज नहीं हुई पेश, चंदौसी कोर्ट में अब सुनवाई कब?

 

संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे र‍िपोर्ट शुक्रवार को चंदौसी कोर्ट में पेश नहीं की जा सकी। अब मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी को होगी। बता दें संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने के बाद मस्जिद में कराए जा रहे दूसरे चरण के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी।

जामासंभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे

 संवाददाता, चंदौसी। संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे र‍िपोर्ट शुक्रवार को चंदौसी कोर्ट में पेश नहीं की जा सकी। अब मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी को होगी। बताया जा रहा है क‍ि ह‍िंसा की वजह से अभी तक र‍िपोर्ट तैयार नहीं हो सकी है।

शाही जामा मस्जिद कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील अहमद वसीम ने कहा, “हम मस्जिद की ओर से अदालत में पेश हुए और अनुरोध किया कि मामले से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां हमें दी जाएं और अदालत ने वही आदेश दिया। सर्वे रिपोर्ट आज जमा नहीं की गई। सर्वे टीम ने रिपोर्ट देने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। अब कोई अन्य सर्वे (मस्जिद का) नहीं होगा।”

बता दें, संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने के बाद मस्जिद में कराए जा रहे दूसरे चरण के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत और कई पुलिस व प्रशासन के लोगों के घायल होने पर हालत बिड़ गए थे। स्थिति बेहद तनाव पूण हो गई थी।

जुमे की नमाज को लेकर पुल‍िस सतर्क, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर को लेकर चल रहे प्रकरण के बाद संभल में तनावपूर्ण शांति का माहौल तो है, लेकिन जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है, यहां पर पहले से ही 15 कंपनी पीएसीएल की तैनात है और कई अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा सैकड़ों की संख्या में पुलिस के अधिकारी तैनात है।

संभल की सुरक्षा के लिए 55 सेक्टर में बांटा गया है, जहां प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। जिनके साथ पुलिस के अधिकारी भी शामिल है। कुल 300 प्वॉइंट बनाए गए हैं, जहां सीसीटीवी और वीडियो कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन कैमरा से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है।

जामा मस्‍ज‍िद के प्रवेश द्वार पर लगाए गए मेटल ड‍िटेक्‍टर

जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर तीन स्थानों पर मेटल डिटेक्टर लगाकर लोगों को आईडी के साथ प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही जिस स्थान पर हिंसा हुई थी, वहां भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। बाहरी व्यक्तियों को वहां पर प्रवेश नहीं देने दिया जा रहा है। कई अधिकारियों की मौजूदगी में लगातार फ्लैग मार्च चल रहा है।

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी चंदौसी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद संभल पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने चौधरी सराय चौराहे से लेकर चंदौसी चौराहे और फिर कोतवाली के आसपास की सुरक्षा का जायजा लिया है। इसके अलावा जमा मस्जिद के सदर और अन्य मौलाना के द्वारा नगर के लोगों से अपील की गई है कि वह वहां नमाज अदा करें, जिनके पास में मस्जिद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *