तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, ऐश्वर्या राय को लेकर कहा-‘मैं बहुत लकी हूं’

Abhishek-Aishwarya Divorce Rumours: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों फिल्म ‘आई वॉन्ट टु टॉक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। इसके अलावा तलाक की खबरों के बीच एक्टर ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय की जमकर तारीफ की।

बीते दिनों से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल के बीच फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं है। हालांकि कपल ने अब तक इस पर चुप्पी साधी हुई थी। वहीं अब द हिंदू को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपनी मां और पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ की।

Abhishek Bachchan

अभिषेक बच्चन ने बताया कि काम पर जाते हैं तो पीछे कैसे ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या का पूरा ख्याल रखती हैं। एक्टर ने कहा, ‘मैं लकी हूं कि मुझे बाहर जाने और फिल्में बनाने का मौका मिलता है लेकिन मुझे पता है कि ऐश्वर्या आराध्या के साथ घर पर हैं और मैं इसके लिए उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि बच्चे इसे इस तरह देखते हैं।’

अभिषेक बच्चन ने आगे बताया कि बचपन में उन्हें कभी यह महसूस नहीं हुआ कि उनके माता-पिता उनके पास नहीं थे। एक्टर ने कहा, मैंने इसे कभी बचपन में महसूस नहीं किया। मेरी मां ने मेरे जन्म के बाद फिल्मों में अभिनय करना बंद कर दिया था ताकि वह बच्चों के साथ समय बिता सकें। लेकिन हमें कभी भी पापा के ना होने का एहसास नहीं हुआ। मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा कुछ बनाया जाता है। अंत में, आप काम के बाद रात को घर लौटते हैं।”

अभिषेक और ऐश्वर्या ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2007 में शादी की थी। इसके बाद साल 2011 में कपल ने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया। वह हर साल अपनी लाडली का बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन हाल ही में आराध्या के 13वें जन्मदिन की पार्टी ऐश्वर्या अभिषेक नजर नहीं आए। ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की थी। जिसके बाद एक बार फिर तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *