कोडरमा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन मजबूत है. झारखंड में भी यह गठबंधन काफी मजबूत स्थिति में है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा को इस तरह से उखाड़ कर फेंक देना है.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को पहली बार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने उतरे और कोडरमा में एक जनसभा को संबोधित किया. कोडरमा से आरजेडी के उम्मीदवार और अपने बेहद करीबी सुभाष यादव के प्रचार के लिए पहुंचे राहुल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लालू अपने पुराने अंदाज में नजर आए और पीएम मोदी को सीधे निशाने पर लिया. उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए लालू ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा को उखाड़ के फेंक देना है. हमारी पार्टी है, हमारा दल है, हमारी ताकत है, उसके सामने भाजपा क्या है.

भाजपा को उखाड़ फेंकना है- लालू यादव
लालू प्रसाद यादव ने आगे कहा,
आज देश और दुनियभर में सब लोग इंडिया गठबंधन को याद करते हैं. नरेंद्र मोदी का नाम का कोई चीज नहीं है, क्या हैं ये नरेंद्र मोदी… फालतू है. इस बार के चुनाव में भाजपा को उखाड़ कर फेंक देना है.
लालू यादव ने कहा कि हमारी ताकत के सामने भाजपा की कोई औकात नहीं है और इंडिया गठबंधन के लोग पूरे देश में एकजुट हैं. आरजेडी प्रमुख ने लोगों से आरजेडी को वोट देने की अपील करते हुए कहा, ‘आपका प्रत्याशी सुभाष यादव एक बहादुर आदमी है. काफी ठोंक कर आपके सामने भेजा है. आपसे प्रार्थना है कि एक-एक वोट आरजेडी को दीजिए. इसलिए आप सभी अपना एक-एक वोट सुभाष यादव के लालटेन छाप पर बटन दबा कर उन्हें विजयी बनाएं.’
लालू के करीबी हैं सुभाष यादव
राजद ने कोडरमा से सुभाष यादव को टिकट दिया है. वह राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. कुछ दिनों पहले ईडी ने सुभाष यादव को अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया था. वह बेऊर जेल में बंद थे.
आपको बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों – 13 और 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
Leave a Reply