वाराणसी: जुआ खेल रहे थे व्यापारी, इंस्पेक्टर आए और 40 लाख ‘लूट’ ले गए, अखिलेश ने CM योगी को घेरा
Sarnath Inspector पर आरोप है कि वो उस जगह से 40 लाख रुपये ले गए, जहां शहर के बड़े व्यापारी जुआ खेल रहे थे. अपार्टमेंट के गार्ड का कहना है कि इंस्पेक्टर के साथ मौजूद युवक ने ख़ुद को UP के CM Yogi Adityanath का OSD बताया था. सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने इसे लेकर BJP पर हल्ला बोल दिया है.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक इंस्पेक्टर को जुए वाली जगह से 40 लाख रुपये की ‘लूट’ के आरोप में सस्पेंड किया गया है. बताया गया कि इंस्पेक्टर उस अपार्टमेंट में पहुंचे, जहां शहर के बड़े कारोबारी जुआ खेल रहे थे. फिर कथित तौर पर एक युवक के साथ, जुए की फड़ पर रखे 40 लाख रुपये दो बैग में भरकर चले गए. अपार्टमेंट के गार्ड ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर के साथ मौजूद युवक ने ख़ुद को CM योगी आदित्यनाथ का OSD बताया.
इंस्पेक्टर का साथी स्थानीय पत्रकार?
घटना 7 नवंबर की है. अपार्टमेंट के गार्ड का कहना है कि इंस्पेक्टर और युवक कुछ सिपाहियों के साथ जीप में वहां पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, युवक स्थानीय पत्रकार है. बताया गया कि जीप सारनाथ इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता की थी. लिफ़्ट से अपार्टमेंट के अंदर सिर्फ़ इंस्पेक्टर परमहंस और युवक घुसे. बाक़ी लोग बाहर की खड़े रहे. दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक़, थोड़ी देर बाद इंस्पेक्टर निकले तो, लेकिन कुछ वक़्त के लिए वो अपने साथियों के पास नहीं पहुंचे.
उनके साथी इंतज़ार करते रहे, फिर इंस्पेक्टर वहां पहुंचे. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक वर्दीधारी और एक युवक लिफ़्ट से बाहर निकल रहे हैं. युवक के हाथ में 2 बैग हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो इसी घटना से जुड़ा हुआ है. बताया गया, चूंकि जुआ वाराणसी के बड़े व्यापारी खेल रहे थे, इसीलिए किसी ने इस घटना की शिकायत पुलिस में नहीं दी. बाद में, जुए में डेढ़ लाख हारने वाले एक व्यापारी ने इसकी जानकारी दी.
इसे लेकर पुलिस कमिशनर मोहित अग्रवाल की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्हों ने बताया कि सोशल मीडिया पर कथित तौर पर इंस्पेक्टर के निकलने का वीडियो सामने आया है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दिए गए हैं. अगर इंस्पेक्टर दोषी पाए गए, तो उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Reply