पिछले कुछ दिन पहले मारुति सुजुकी की नई डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) लॉन्च हो गई है. नई कार के लॉन्च होते ही मारुति सुजुकी की कारों के कई मॉडल पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट मारुति सुजुकी वैगनआर, स्विफ्ट जैसी कई कारों पर मिल रहा है.
मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr)
इस समय आप मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) की खरीद करके पूरे 49,700 रुपये का लाभ ले सकते हैं. मारुति सुजुकी वैगनआर के 1-लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं मारुति सुजुकी वैगनआर के 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर 49,700 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के जनरेशन मॉडल की खरीद पर आप 50,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. वहीं CNG वेरिएंट पर आपको 25,000 रुपये तक का लाभ हो सकता है.
मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)
मारुति सुजुकी थर्ड-जनरेशन डिजायर पर भी कई तरह के डिस्काउंट मिल रहे हैं. डिजायर के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)
मारुति सुजुकी ब्रेजा पर भी आप 15,000 सो 22,000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. आपको बता दें कि फिलहाल इस कार के CNG वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio)
मारुति सुजुकी सेलेरियो के अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से 40,000 से 54,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
Leave a Reply