UP ByPolls: वोटिंग के बीच मीरापुर में बवाल, मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस टीम पर पथराव; थाना प्रभारी समेत कई चोटिल

Mirapur ByPolls 2024 यूपी उपचुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर के मीरापुर में बवाल हो गया। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसएसपी अभिषेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। मतदान स्थल पर भी पुलिस टीम तैनात की गई है। फिलहाल निर्बाध वोटिंग जारी है।

ककरौली में पुलिस टीम पर पथराव, थाना प्रभारी समेत कई चोटिल

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। काकरोली में बस स्टैंड के समीप पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। इससे पूर्व किसान इंटर कॉलेज मैं मतदान को पहुंचे लोगों का आरोप था कि उन्हें मतदान से रोका गया। आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज होने के बावजूद वोट डालने नहीं दिया गया।

आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड पर भी इसकी चर्चा की। जिस पर लोगों ने आक्रोश जताया। इसके कुछ देर बाद पुलिस फोर्स बस स्टैंड के समीप से गुजरी तो पथराव किया गया। जिस क्षेत्र से पथराव हुआ है वह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। पथराव में सिपाही विक्रांत घायल हुए हैं। उनके हाथ में चोट लगी है।

वहीं थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी को भी मामूली चोट लगी है। घटना के बाद एसएसपी अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत की। मतदान स्थल पर भी पुलिस टीम व अधिकारी पहुंचे है। जहां मतदान होता पाया गया।

उन्हाेंने बताया कि दो पक्षों में विवाद हो रहा था। जिसे राेकने का प्रयास किया था। इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव की घटना कारित की है। हुड़दंग मचाने वालों पर बल का प्रयोग किया गया है। शांति व्यवस्था बहाल होने के बाद सुचारू रूप से मतदान कराया जा रहा है।

सपा सांसद ने किया पोस्ट, भाजपा प्रत्याशी ने लगाया आरोप

वहीं सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाता को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है। उनके विधायक पुत्र पंकज मलिक ने भी ककरौली की घटना को लोकतंत्र की हत्या करना जैसा बताया है।

सपा सांसद ने तुल्हैड़ी, ककरौली, जौली, कैथोड़ा आदि में मतदाताओं को रोकने के आरोप लगाए हैं। उधर, रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने पूर्व सांसद कादिर राणा पर फर्जी मतदान कराने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि बाहर से कुछ लोगों को मीरापुर क्षेत्र में ठहराया गया है, जिनके द्वारा फर्जी वोट डाली जा रही है। उन्हाेंने चुनाव आयोग समेत जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है।

मीरापुर सीट पर कुल मतदाता 3.23 लाख हैं, जिनमें 1.71 लाख पुरुष और 1.52 लाख महिला मतदाता हैं। सुबह सात बजे इस सीट के सभी 151 मतदान केंद्रों के 328 बूथों पर मतदान आरंभ हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइन लगी हुई थी। इसी के चलते 11 बजे तक कुल 26.18 प्रतिशत मतदान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *