रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की कैजुअल लुक में एक फोटो काफी वायरल हो रही है। रश्मिका के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर का क्रॉप टॉप और डेनिम जीन्स पहनी है। वहीं विजय ने सफेद रंग की टी-शर्ट के साथ चेक शर्ट और डेनिम पहनी है। कैजुअल लुक कपल एकसाथ काफी क्यूट लग रहे हैं।

फोटो में विजय और रश्मिका लंच का मेन्यू ऑर्डर करते हुए दिखे। इस जोड़ी को यूं साथ देखकर फैंस खुशी से झूम उठे। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए। कुछ ने दोनों को क्यूट कपल बताया तो कुछ ने कपल की बॉन्डिंग की तारीफ की। इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस का मानना है कि विजय और रश्मिका सच में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में विजय देवरकोंडा ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें एक्टर ने ये बात मानी कि वह सिंगल नहीं है। एक्टर ने कहा, ‘मुझे पता है कि प्यार करना कैसा लगता है और मैं जानता हूं कि प्यार करना क्या होता है। मैं बिना शर्त प्यार नहीं जानता क्योंकि मेरा प्यार अपेक्षाओं के साथ आता है, इसलिए मेरा प्यार बिना शर्त नहीं है। मुझे लगता है कि सब कुछ आज के वक्त में बहुत ज्यादा रोमांटिक हो गया है।’
जब विजय देवरकोंडा से पूछा गया था कि वह इस वक्त किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं? एक्टर ने जवाब में कहा, ‘मैं 35 साल का हूं तो आपको क्या लगता है कि मैं सिंगल हूं। बिल्कुल मैं डेट कर रहा हूं।’ अब एक्टर के इस बयान को फैंस रश्मिका मंदाना संग रिलेशनशिप को जोड़ने लगे। हालांकि कपल सच में एक दूसरे को डेट कर रहा या नहीं, फिलहाल इस पर उन्होंने चुप्पी साधी हुई है।