‘महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन की सरकार बनते ही गिर जाएगी मोदी सरकार’, किसकी भविष्यवाणी ने बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन

Maharashtra Assembly Elections: नाना पटोले ने कहा कि हिंदू तो अब जागा है, कल तक सोया था. बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है. अब चाहे वह गाना गाए या डांस करे, लेकिन हिंदू जाग गया है.

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले. (फाइल फोटो)

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि अब तक हिंदू सो रहा था, लेकिन अब जाग गया है. क्योंकि भाजपा की असलियत उसे पता चल गई है. नाना पटोले ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की गठबंधन की सरकार बनेगी और दिल्ली में केंद्र सरकार गिर जाएगी.

इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान नाना पटोले से जब यह सवाल किया गया की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस सभाओं में जाकर गाना गा रहे हैं और हिंदुओं को जगाने का काम कर रहे हैं. इस पर नाना पटोले ने कहा कि हिंदू तो अब जागा है, कल तक सोया था. उन्हें भाजपा की असलियत पता चल चुकी है कि वह लोगों को गुमराह कर रहे हैं फिर चाहे बीजेपी गाना गाए या डांस करें, लेकिन हिंदू तो जाग गया है.

‘MVA की सरकार आते ही देश में क्या होगा सबको पता है’

नाना पटोले से यह पूछा गया कि उन्होंने कहा था कि अगर महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार आ जाती है तो दिल्ली में केंद्र सरकार भी गिर जाएगी ऐसा कैसे हो सकता है? इसके जवाब में नाना पटोले ने कहा, “आप नीतीश कुमार जी को भी जानते हैं और चंद्रबाबू नायडू को भी जानते हैं. यह तो कोई नए खिलाड़ी तो है नहीं. उनकी आदतें देश की जनता को पता है और मुझे भी थोड़ी बहुत पता है. महाराष्ट्र में बहुमत की सत्ता परिवर्तन जब होगी, महा विकास अघाड़ी की सरकार आएगी तो देश की राजनीति में क्या होने वाला है सबको पता है.”

उद्धव ठाकरे को लेकर कही ये बात

नाना पटोले से जब यह पूछा गया कि उद्धव ठाकरे को जब सीएम पद नहीं मिल रहा था तो उन्होंने 30 साल का रिश्ता तोड़ दिया था. इस बात पर नाना पाटोले ने कहा, “बंद कमरे की बात ना आपको पता है ना मुझे पता है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे का कहना है कि मेरा वादा तोड़ा गया इसलिए मैंने ऐसा किया, लेकिन अभी तो कोई वादा हुआ ही नहीं है. सबसे पहले यही धर्म है कि महाराष्ट्र को बचाना है.

‘75 से 80 सीट जीतेगी कांग्रेस’

अंत में नाना पटोले ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में 160 से पौने 200 सीटों तक महा विकास अघाड़ी की मेजोरिटी देखने को मिलेगी. तो वहीं 75 से 80 सीट कांग्रेस जीत सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *