‘कुंभ में कुछ ऐसा कर देंगे… ‘जगद्गुरु रामभद्राचार्य के पास है पाकिस्तान को मिटाने का प्लान?

Jaipur News: जयपुर में श्रीरामकथा के दौरान जगतगुरु रामभद्राचार्य ने गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये गांधी परिवार का राष्ट्र नहीं हैं ये राष्ट्र संतों और 140 करोड़ भारत वासियों का है.

जगतगुरु रामभद्राचार्य

Rajasthan News: जयपुर में चल रही श्रीराम कथा में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र का चिंतन एक संत करता है परिवार वाला व्यक्ति कभी राष्ट्र का चिंतन नहीं कर सकता. इस राष्ट्र को किसी परिवार विशेष की जकड़न से हमें मुक्त करना ही है ये गांधी परिवार का राष्ट्र नहीं हैं ये राष्ट्र हमारा संतों का है 140 करोड़ भारतवासियों का है. कश्मीर में धारा 370 ये क्या इनके बाद आने वाले सात पीढियां भी नहीं ला सकेंगी.

जगतगुरु ने आगे कहा कि अब हम ऐसा यज्ञ कर रहे है जैसा विश्वामित्र जी ने किया था,वही यज्ञ जिसमें दशरथ जी, विश्वामित्र से राम, लक्ष्मण को मांगे थे,हम आपसे (देशवासियों) से राम-लक्ष्मण नहीं मांग रहे वो मेरे पास हैं, हम सभी भारतवासियों का मन चाहते है,भारतवासी मन से यजमान बनकर इस बार कुंभ में ऐसा कुछ कर दें कि पाकिस्तान द्वारा हथिया लिया गया कश्मीर भी मुझे मिल जाए और ऐसी लीला हनुमान जी कर दें कि विश्व के नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाए.

अक्सर अपने बयानों से चर्चाओं में रहते हैं जगतगुरु

बता दें कि जगदगुरु रामभद्राचार्य अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं. रामभद्राचार्य की गिनती देश के चार प्रमुख जगदगुरुओं में होती है. इससे पहले रविवार को जयपुर में कथा के दौरान उन्होंने कहा था कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का हम वापस ले चुके हैं अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि की बारी है, जबतक मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को उसका हक नहीं मिलता तब तक वे किसी कृष्ण मंदिर में नहीं जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने ज्योति पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर भी निशाना साधा. जगदगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि उनके बयान से मुझे काफी गहरा दुख पहुंचा है. वे खुद को शंकराचार्य कहते हैं लेकिन मैं कहता हूं कि वे शंकराचार्य भी नहीं है क्योंकि उनका मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन हैकुंभ में कुछ ऐसा कर देंगे…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *